Operation Sindoor :भारत ने पाकिस्तानी हमले को किया नाकाम, S-400 से 8 मिसाइलें ढेर, तीन लड़ाकू विमान भी गिराए
पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एक एयरस्ट्रिप को निशाना बनाते हुए अचानक रॉकेट और मिसाइल हमला किया, लेकिन भारत की सतर्कता और मजबूत वायु सुरक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह विफल कर दिया। भारत की अत्याधुनिक S-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया।

operation sindoor. पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एक एयरस्ट्रिप को निशाना बनाते हुए अचानक रॉकेट और मिसाइल हमला किया, लेकिन भारत की सतर्कता और मजबूत वायु सुरक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह विफल कर दिया। भारत की अत्याधुनिक S-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया।
पाकिस्तान का नाकाम हमला
पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में सौफ तौर पर बौखलाहट देखी जा रही है। ऊपर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से हमले की कोशिश की जा रही है। गुरुवार को रात में जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर समेत कई हिस्सों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, जिसे भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट F16 और JF17 विमान को भी मार गिराया है।
पूरी तरह एक्टिव भारत
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को सेना ने कर दिया है। सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया है। डिफेंस सिस्टम लगातार पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रहे हैं। भारतीय फाइटर जेट्स ने भी उड़ान भरी है। पाकिस्तान के हमले के बाद से पूरे इलाके में सायरन की आवाज गूंज रही है। जम्मू के सांबा समेत कई इलाकों में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। यह कार्रवाई भारतीय सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और तकनीकी श्रेष्ठता का स्पष्ट प्रमाण है। इस घटना से यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।