ऑपरेशन सिंदूर जारी,भारत ने पाकिस्तान के हमले का दिया करारा जवाब, लाहौर से कराची तक भीषण हमला

पाकिस्तान अपनी उकसाने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार तड़के जम्मू और पंजाब में ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर और पेशावर जैसे प्रमुख पाकिस्तानी शहरों को निशाना बनाते हुए भीषण जवाबी हमला किया।

ऑपरेशन सिंदूर जारी,भारत ने पाकिस्तान के हमले का दिया करारा जवाब, लाहौर से कराची तक भीषण हमला
Image Description: Google

India-Pakistan Attack. पाकिस्तान अपनी उकसाने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार तड़के जम्मू और पंजाब में ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया। सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए। इसके साथ ही LOC पर भी पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी कर नागरिकों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई बंकर ध्वस्त कर दिए और सीमा पार की गतिविधियों को करारा जवाब दिया।

पाक की नापाक कोशिश नाकाम

पाकिस्तान द्वारा जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर मिसाइल और ड्रोन हमले के प्रयास को भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने कई मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया, जिससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इस दुस्साहस का जवाब भारत ने कड़ी और निर्णायक कार्रवाई के रूप में दिया।

भारत का करारा जवाब

भारतीय वायुसेना और मिसाइल बलों ने दुश्मन की कई मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया। जवाबी कार्रवाई में लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर और पेशावर जैसे प्रमुख पाकिस्तानी शहरों को निशाना बनाते हुए भीषण  हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, यह हमला सैन्य ठिकानों और आतंकी लॉंच पैड्स पर केंद्रित था। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई "आत्मरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा" के तहत की गई, और इसका उद्देश्य भविष्य में किसी भी प्रकार की घुसपैठ या हमले की मंशा को निर्णायक रूप से कुचलना था।  यह ऑपरेशन भारत की सैन्य शक्ति और तत्परता का स्पष्ट संकेत है।