लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शराब के लिए पैसे मांगने पर युवक से मारपीट की थी। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी आहिल मिर्जा और आर्यन जाटव को न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल रीवा भेजा गया। पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

रीवा। शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एक मारपीट और धमकी देने के मामले में की गई, जिसमें पीड़ित से शराब के लिए पैसे मांगने के दौरान गाली-गलौच और हमले की घटना दर्ज हुई थी।
घटना का विवरण:
शिकायतकर्ता अभिषेक सिगोते, पिता सीताराम सिगोते (आयु 25 वर्ष), निवासी मलियान टोला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आर्यन जाटव, अहिल मिर्जा और उनका एक साथी उससे शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग कर रहे थे। जब उसने पैसे देने से इंकार किया, तो तीनों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौच की और नुकीली चीज़ से हमला कर घायल कर दिया।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई:
-
आहिल उर्फ अनस मिर्जा, पिता सिकंदर मिर्जा (उम्र 20 वर्ष), निवासी पचमठा, घोघर थाना कोतवाली।
-
आर्यन जाटव, पिता घनश्याम जाटव (उम्र 20 वर्ष), निवासी मिश्रा होटल के पीछे, वार्ड क्रमांक 19, घोघर थाना कोतवाली।
आगे की कार्यवाही:
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है। पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।