Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari teaser: मजेदार टीजर हुआ लॉन्च, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें दोनों का फनी और एंटरटेनिंग अंदाज़ नजर आ रहा है। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित ये फैमिली इंटरटेनिंग फिल्म है। फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari teaser: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" का टीज़र 29 अगस्त को लॉन्च कर दिया गया है। टीजर में दोनों का कॉमिक अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
टीजर की खास झलकियां:
टीजर की शुरुआत एक फनी सीन से होती है, जहां वरुण धवन 'बाहुबली' की तरह कपड़े पहनकर कहते हैं – "लग रहा हूं मैं बाहुबली।" तभी दूसरा आदमी कहता है की – "रणवीर सिंह की धोती में बाहुबली का पौधा लग रहे हो!" इस मजेदार लाइन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त ह्यूमर देखने को मिलेगा।
Quick intro: Four people. Two heartbreakers. One wedding.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 29, 2025
????????TEASER OUT NOW!
???? - https://t.co/G4Tpwi7nPs#SunnySanskariKiTulsiKumari in cinemas this Dussehra, 2nd October. pic.twitter.com/gt6PPBkueo
यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic का Teaser छाया! इस दिन रिलीज होगी फिल्म
टीजर में सिर्फ वरुण और जाह्नवी ही नहीं, बल्कि सान्या मल्होत्रा और रोहित शराफ की झलक भी दिखाई देती है। वहीं, आखिर में एक एनर्जी से भरपूर गाना "बिजुरिया" भी सुनाई देता है, जो एक आइटम सॉन्ग जैसा फील देता है।
फिल्म की स्टारकास्ट:
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट है जिसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर मेन रोल में हैं साथ ही सान्या मल्होत्रा, रोहित शराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम् किरदार में नज़र आने वाले हैं।
डायरेक्शन और प्रोडक्शन:
इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो इससे पहले हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें- वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का मोशन पोस्टर रिलीज
पहले यह फिल्म भी 'दुल्हनिया' फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा मानी जा रही थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" रख दिया गया यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें ह्यूमर, रोमांस और म्यूज़िक का मज़ेदार तड़का देखने को मिलेगा।
शूटिंग हुई पूरी:
हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। पूरी टीम ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए शूट के खत्म होने की खुशी जाहिर की। सभी स्टार्स ने एक जैसे खास टी-शर्ट पहनकर ग्रुप फोटो क्लिक की थी।
वरुण धवन ने भी सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे करण जौहर और डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ नज़र आए। उन्होंने लिखा – "फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और मैं फिर से शशांक खेतान के साथ दर्शकों से मिलने के लिए तैयार हूं।"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- सैयारा के बाद एक और लव स्टोरी 'परम सुंदरी' धमाके को तैयार
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 22, 2025
फिल्म की रिलीज डेट?
टीजर के मुताबिक फिल्म की रिलीज 2 अक्टूबर है, अभी फिल्म रिलीज होने में एक महीने है इसी बीच दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही दिखाया जायेगा।