मुरैना में 12 साल से बिना स्कूल गए मिल रही शिक्षक को सैलरी
मुरैना के सरकारी स्कूल में उर्दू शिक्षक मोहम्मद अनवर कुरैशी 12 साल से स्कूल नहीं गए, फिर भी उन्हें वेतन मिलता रहा।

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सरकारी स्कूल में उर्दू शिक्षक मोहम्मद अनवर कुरैशी 12 सालों में एक भी दिन स्कूल नहीं पहुंचे लेकिन उन्हें हर महीने सैलरी दी जा रही है. स्कूल के बदले शिक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैचमेंट के नाम पर आराम फरमाते हैं. वहीं स्कूल के बच्चों को मस्जिद के मदरसे में जा कर उर्दू की पढ़ाई करनी पड़ती है.
मुरैना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जिगनी में 12 साल पहले शिक्षक मोहम्मद अनवर कुरैशी की उर्दू शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई थी. लेकिन एक भी दिन वो स्कूल में क्लास लेने नहीं आये. स्कूल के प्रधानाचार्य सरनाम सिंह का कहना है की उर्दू के शिक्षक की काफी समय से स्कूल में नियुक्ति है लेकिन एक भी दिन वो स्कूल में पढ़ाने नहीं आते हैं.
वहीं शिक्षक अनवर कुरैशी का कहना है की वो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम करते हैं और उन्हें D.E.O से कोई रिलीव नहीं मिला है. जैसे ही उन्हें रिलीव दे दिया जाएगा वो स्कूल में पढ़ना शुरू कर देंगे. इस मामले पर D.E.O अधिकारी सुधीर सक्सेना से बात की तो उन्होंने कहा की उन्हें पहले ही कार्यालय से रिलीव दे दिया गया है. अगर वो यहां फिर भी काम कर रहे है तो हम इसपर कार्रवाई करेंगे.