CarryMinati और Maasijeevi का अनोखा कोलैब, चमका AI टूल Perplexity
हाल ही में CarryMinati और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर Maasijeevi के बीच एक मजेदार वीडियो सामने आया, जिसमें "रिज", "डेलुलु", और "बूमर" जैसे Gen Z शब्दों की चर्चा होती है।

AI प्लेटफॉर्म Perplexity ने एक हफ्ते के अंदर दो बड़े डिजिटल क्रिएटर्स के साथ कोलैब किया है, जिससे यह साफ हो रहा है कि अब कंपनी यूथ और ऑनलाइन ऑडियंस तक पहुंचने के लिए इंफ्लुएंसर मार्केटिंग पर जोर दे रही है।
View this post on Instagram
हाल ही में यूट्यूबर CarryMinati (अजय नागर) और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजेंदर चौहान (Maasijeevi) के बीच एक मजेदार वीडियो सामने आया है। वीडियो की शुरुआत एक नकली सिविल सेवा इंटरव्यू से होती है, जो सोशल मीडिया पर Maasijeevi की पहचान बन चुका है।
इस दौरान CarryMinati और Maasijeevi के बीच "रिज", "डेलुलु", और "ऑरा फार्मिंग" जैसे Gen Z के स्लैंग शब्दों के साथ हल्की-फुल्की ह्यूमर वाली बातचीत होती है। बातों-बातों में CarryMinati प्रोफेसर को "बूमर" कह देते हैं और फिर Perplexity का इस्तेमाल करके उस शब्द का हिंदी में मतलब भी बताते हैं।
View this post on Instagram
भले ही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Airtel का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन CarryMinati वीडियो में एयरटेल के ऑफर की बात करते हैं। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में Airtel ने Perplexity के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत Airtel यूजर्स को Perplexity Pro का 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
इससे पहले एक और कंटेंट क्रिएटर Apoorva उर्फ The Rebel Kid ने भी एक वीडियो में Perplexity का जिक्र किया था। उस वीडियो में उन्होंने बताया था कि कैसे विदेश यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी में उन्होंने इस AI टूल का इस्तेमाल किया। उनका यह वीडियो Airtel के साथ मिलकर बनाया गया था और उसमें Airtel Thanks App के जरिये सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने का तरीका भी बताया गया था।
View this post on Instagram
इन सभी अभियानों से साफ है कि Perplexity अब पारंपरिक विज्ञापनों की बजाय क्रिएटर्स के जरिए भारतीय यूजर्स, खासकर युवाओं के बीच अपनी जगह बना रहा है।