टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी की सगाई, रोमांटिक तस्वीरों से किया ऐलान
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी फुटबॉल स्टार ट्रैविस केल्सी ने सगाई कर ली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इस खास पल की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे रोमांटिक अंदाज में नजर आए। टेलर ने एक बड़ी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की।

हॉलीवुड की पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट ने अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी के साथ सगाई कर ली है, और इस खास पल की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज़ में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं, जहां टेलर एक बड़ी और चमकदार डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
सोमवार का दिन हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा, जब टेलर और ट्रैविस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सगाई की तस्वीरें साझा कीं। फोटोज़ में कपल एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए नजर आया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में मजेदार अंदाज में लिखा – "आपकी इंग्लिश टीचर और जिम टीचर शादी करने जा रहे हैं!"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान और दीपिका पर केस दर्ज, वकील ने लगाए गंभीर आरोप
हालांकि, इस सेरेमनी को कपल ने पूरी तरह प्राइवेट रखा और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया, जिससे वे अपने इस निजी लम्हे को दुनिया से थोड़ा दूर ही रखना चाहते थे।
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?
टेलर और ट्रैविस की पहली मुलाकात साल 2023 में हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। ट्रैविस ने टेलर का एक कॉन्सर्ट अटेंड किया था, जो एरोहेड स्टेडियम में हुआ था। वहीं पर उन्होंने टेलर को एक फ्रेंडशिप बैंड देने की कोशिश की थी, जिस पर उनका लकी नंबर लिखा था। दिलचस्प बात ये है कि उस समय टेलर ने वह बैंड लेने से इनकार कर दिया था।
लेकिन कुछ ही दिनों बाद, टेलर को ट्रैविस का एक फुटबॉल गेम अटेंड करते हुए देखा गया। गेम खत्म होने के बाद दोनों को साथ में जाते हुए देखा गया – और वहीं से इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। इसके बाद टेलर को कई बार स्टेडियम में ट्रैविस को चीयर करते हुए देखा गया।
???? Taylor Swift and Travis Kelce announce they are engaged:
— Pop Base (@PopBase) August 26, 2025
“Your English teacher and your gym teacher are getting married ????” pic.twitter.com/5jXYrwPGu1
यह भी पढ़ें- वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का मोशन पोस्टर रिलीज
अब, दो साल की डेटिंग के बाद इस खूबसूरत कपल ने अपनी सगाई का ऐलान करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज़ दे दिया है।
कौन हैं टेलर स्विफ्ट?
अमेरिका की एक बेहद मशहूर सिंगर, सॉन्गराइटर और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 13 दिसंबर 1989 को पेंसिल्वेनिया में हुआ था। उन्होंने 2006 में म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखा और बहुत जल्दी अपनी अलग पहचान बना ली। टेलर शुरुआत में कंट्री म्यूजिक गाती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने पॉप और रॉक म्यूजिक की तरफ रुख किया। उनके गाने अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ, रिश्तों और इमोशन्स पर आधारित होते हैं, जो युवाओं के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। "Love Story", "You Belong With Me", "Shake It Off", "Blank Space" जैसे गानों ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया। टेलर को कई ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं और वह दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली आर्टिस्ट्स में से एक हैं।
कौन हैं ट्रैविस केल्सी?
एक जाने-माने अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1989 को ओहायो में हुआ था। वे NFL यानी नेशनल फुटबॉल लीग की टीम "कैनसस सिटी चीफ्स" के लिए खेलते हैं और उनकी पोजीशन 'टाइट एंड' है। ट्रैविस को उनके शानदार खेल के लिए कई बार सम्मानित किया गया है और उन्हें NFL के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। वह दो बार सुपर बाउल चैंपियन रह चुके हैं और अमेरिका में काफी लोकप्रिय हैं।