Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स की पहली झलक आई सामने, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी झलकियां वायरल हो रही हैं, जिनमें कुछ संभावित कंटेस्टेंट्स की पहचान फैंस ने कर ली है.

Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स की पहली झलक आई सामने, देखें वीडियो

‘बिग बॉस 19’ का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है। शो का प्रीमियर 24 अगस्त को होने जा रहा है और इसकी शूटिंग शुक्रवार को पूरी हो चुकी है। शो को लेकर दर्शकों में एक्सिटमेंट देखने को मिल रहा है, खासकर यह जानने को लेकर कि इस बार घर के अंदर कौन-कौन कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स की पहली झलक सामने आने लगी है। कुछ वीडियोज़ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कुछ नए चेहरों की झलक देखने को मिली है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस इन क्लिप्स और तस्वीरों को देखकर अपने-अपने अंदाज़े लगा रहे हैं।

हम आपको उन कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाएंगे जो बिग बॉस के इस नए सीज़न में नजर आने वाले हैं। 

 यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इन contestant के नाम हुए confirm, यहाँ देखिये final list

ये होंगे पहले कंटेस्टेंट 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोगों को बिग बॉस के सेट जैसे माहौल में डांस करते हुए देखा जा सकता है। भले ही वीडियो में चेहरें साफ़ नहीं दिख रहे हैं, लेकिन फैंस का दावा है कि यह जोड़ी कोई और नहीं बल्कि अवेज़ और नगमा ही हैं। उनके डांस स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज से लोग उन्हें पहचान गए हैं।

गौरव खन्ना की एंट्री, वीडियो में दिखी झलक 

सोशल मीडिया पर हाल ही में बिग बॉस प्रीमियर का एक और वीडियो सुर्ख़ियों में है है, जिसमें एक शख्स ‘न जाने कहां से आया है’ गाने पर डांस करता हुआ बिग बॉस के सेट में एंट्री करता दिख रहा है। हालांकि वीडियो में चेहरा पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन फैंस का दावा है कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना हैं।

बॉडी लैंग्वेज और डांस स्टाइल देखकर लोग उन्हें तुरंत पहचान गए। वहीँ कुछ लोग कमेंट कर कह रहें हैं बिग बॉस 13 के विनर सिद्धर्थ शुक्ल ने भी इसी गाने में एंट्री की थी 

 

अमाल मालिक की दिखी पहली झलक 

कौन तुझे यूँ प्यार करेगा' गाना अमाल मलिक ने ही कंपोज़ किया है, और वीडियो में वह खुद इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा जानबूझकर छुपाया गया है, लेकिन फैंस ने उनकी आवाज़ और स्टाइल से उन्हें पहचान लिया है। कई लोगों का कहना है कि परफॉर्मेंस का अंदाज़ और बॉडी लैंग्वेज साफ बता रही है कि वह अमाल मलिक ही हैं।

 

लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि इस बार शो में ग्लैमर, ड्रामा और म्यूज़िक का ज़बरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। इन्हीं चर्चाओं के चलते #BiggBoss19 ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है, और लाखों यूज़र्स इस पर अपनी राय, उम्मीदें और अंदाज़े शेयर कर रहे हैं।