भोपाल गणेश पंडाल को लेकर विवाद, देर रात तक चला हंगामा, ट्रैफिक व्यवस्था हुई प्रभावित
राजधानी के भारतमाता चौराहे पर बिना अनुमति गणेश पंडाल बनाने और भगवान गणेश की प्रतिमा बैठाने को लेकर 22 अगस्त को देर रात हंगामा हो गया

Bhopal News: राजधानी के भारतमाता चौराहे पर बिना अनुमति गणेश पंडाल बनाने और भगवान गणेश की प्रतिमा बैठाने को लेकर 22 अगस्त को देर रात हंगामा हो गया. हंगामे की खबर होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. हंगामा करीब 4 घंटे तक लगातार जारी रहा. बाद में ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देकर पंडाल को हटा दिया.
पंडाल बनाने के लिए अनुमति मांगी
दरअसल, सरकार ग्रुप ने भारत माता चौराहे पर गणेश पंडाल बनाने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को कारण बता कर पंडाल बनाने की अनुमति नहीं दी. लेकिन स्थानीय लोगों ने तय स्थान पर भूमि पूजन कर गणेश पंडाल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी. जिसे प्रशासन ने हटवा दिया था, लेकिन शुक्रवार रात्रि करीब 8.30 बजे फिर से गणेश की प्रमिता को स्थापित कर पंडाल बनाने का काम शुरू किया गया.
हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने दिया धरना
पंडाल लगने की खबर सुनते ही पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रुप के पदाधिकारियों और हिंदू जागरण मंच के अजय सिंह कछावा के साथ ग्रुप के सदस्य धरने पर बैठ गए. जिन्हे पुलिस ने समझाने की कोशिश की आप लोग कहीं और गणेश की स्थापना कर लीजिए. जिन्हें अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया कि आप कहीं और गणेशजी की स्थापना कर लीजिए. यह जगह गणेशजी की स्थापना के प्रयास ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर उचित नहीं है.
पुलिस ने की भीड़ को हटाने की कोशिश
हालांकि ग्रुप के सदस्य मौके पर ही गणेश स्थापना को लेकर अड़े और जमकर हंगामा किया. इस दौरान ढोल धमाके के साथ गणेशजी की एक छोटी प्रतिमा को स्थापित कर पंडाल बनाने की कोशिश की गई. काफी देर गर्मागर्मी के बाद रात करीब 11.30 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा और बनाए जा रहे पंडाल को हटा दिया. इस दौरान सीएसपी किरण चौहान, नायब तहसीलदार संजय मालवीय, टीआई पुष्पा चौहान, टीआई विकास पटेल, टीआई निलेश अवस्थी, निरीक्षक सौरम शर्मा सहित भारी पुलिस मौजूद रहा.