3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर ED ने की छापेमार कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के रायपुर में ED की टीम ने 3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. शंकर नगर स्थित खाद कारोबारी विनय गर्ग के घर छापा पड़ा है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ED की टीम ने 3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. शंकर नगर स्थित खाद कारोबारी विनय गर्ग के घर छापा पड़ा है. फर्टिलाइजर से जुड़ा इनका कारोबार है. लॉ विस्टा कॉलोनी में दो कारोबारियों के घर जांच चल रही है.
कृषि उपकरण और पेस्टिसाइड्स सप्लायर पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के घर अफसर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा दुर्ग-भिलाई में भी दबिश दी गई है. ईडी की कार्रवाई DMF घोटाले से जुड़ी है.
DMF घोटाले में कार्रवाई
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है. इस केस में यह तथ्य निकल कर सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं की गईं है.
डिस्ट्रिक मिनरल फंड यानि DMF घोटाला मामले में कलेक्टर को 40%, सीईओ 5%, एसडीओ 3% और सब इंजीनियर को 2% कमीशन मिला है. DMF के वर्क प्रोजेक्ट में करप्शन के लिए फंड खर्च के नियमों को बदला गया था.
फंड खर्च के नए प्रावधानों में मटेरियल सप्लाई, ट्रेनिंग, कृषि उपकरण, खेल सामग्री और मेडिकल उपकरणों की कैटेगरी को जोड़ा गया था, ताकि संशोधित नियमों के सहारे DMF के तहत जरूरी डेवलपमेंट वर्क को दरकिनार कर अधिकतम कमीशन वाले प्रोजेक्ट को अप्रूव किया जा सके.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही कार्रवाई
मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED ने ये कार्रवाई की है. DMF वित्त पोषित एक ट्रस्ट है, जिसे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खनन से संबंधित परियोजनाओं और गतिविधियों से प्रभावित लोगों के लाभ के लिए काम करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.