मऊगंज में हाईवे पर शव रखकर हंगामा, नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम

रीवा के हनुमना थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट के बाद प्रदीप शुक्ला की मौत पर परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम किया।

मऊगंज में हाईवे पर शव रखकर हंगामा, नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम
google

मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के भाटी गांव के पास 9 दिसंबर की रात एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें 48 वर्षीय प्रदीप शुक्ला की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद प्रदीप शुक्ला के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। मृतक तिलया गांव का रहने वाला था। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 11 दिसंबर की दोपहर नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 9 दिसंबर की शाम प्रदीप शुक्ला अपने बेटे के साथ बाइक में सवार होकर हनुमना से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। इस दौरान एक ग्रामीण भी घायल हो गया था, जिस पर आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने प्रदीप शुक्ला के साथ मारपीट की थी। उधर प्रदीप शुक्ला का बेटा मारपीट के डर से भाग कर अपने गांव पहुंचा और परिजनों को बताया। अगली सुबह यानी बुधवार 10 दिसंबर को प्रदीप शुक्ला का दुर्घटना स्थल पर शव मिला। 

जिसके बाद 10 दिसंबर को आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया, लेकिन एसडीओपी की समझाइश पर परिजन मान गए। घटना स्थल पर एसडीएम, एसडीओपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, लेकिन मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण आक्रोशित ग्रामीण एवं मृतक के परिजन गुरुवार की दोपहर हनुमना स्थित हवेली होटल के सामने नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।