प्रियंका चोपड़ा ने कहा, बॉलीवुड में मौके छीन लिए जाते थे
प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिज समिट में खुलासा किया कि बॉलीवुड में उनसे अक्सर फिल्म के मौके छीन लिए जाते थे, जिसके चलते उन्हें हर फिल्म को हां करना पड़ता था।
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कहा कि बॉलीवुड में उनसे मौके छीन लिए जाते थे। दरअसल प्रियंका चोपड़ा अबू धाबी में आयोजित ब्रिज समिट में पहुंची थी जहां उन्होंने अपने करियर से रिलेटेड कुछ खुलासे किए।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि बॉलीवुड में उनके पास ये कहने का प्रिविलेज नहीं था कि वो ये फिल्म नहीं करना चाहती। बल्कि उनसे मौके छीन लिए जाते थे।
उन्होंने कहा कि- मुझे अपनी स्ट्रैटर्जी बदलनी पड़ी। पहले मैं हर फिल्म को हां कर देती थी क्योंकि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था। एक साल ऐसा भी था जब एक ही साल में मेरी छह फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थी।

"जिसके बाद कोई भी डायरेक्टर मुझे कास्ट करने से डरने लगा क्योंकि मेरी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती थी। उस समय काम मिलना काफी मुश्किल था तो मैंने सारे फिल्म सर्वाइवल के लिए किए।"
उन्होंने आगे कहा कि - 'जब मैंने काम करना शुरू किया, तो मैंने हर काम के लिए हां कह दी क्योंकि उस समय काम मिलना ही मुश्किल था। काम के चक्कर में मैंने काफी ट्रैवल किया जिसके वजह से मैंने अपने फॅमिली को काफी मिस किया।'

"अब मेरे पास चॉइस है, मैं सोच-समझकर काम के लिए हां करती हूं। मैं अपने फॅमिली, मेंटल पीस और अपने लॉन्ग टर्म होने वाले प्रभाव के बारे में सोचने के बाद ही काम को हां करती हूं।"

बात करें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' में देखा जाएगा। साथ ही हॉलीवुड की फिल्म 'सिटाडेल' में भी वो नजर आएंगी।


