केरल में NDA को निकाय चुनावों में मिली एतिहासिक जीत, PM मोदी ने एक्स पोस्ट पर जताया आभार

केरल के तिरुवनंतपुरम में NDA ने स्थानीय निकाय चुनावों में एतिहासिक जीत दर्ज की है. जीत के बाद PM मोदी की प्रतिक्रिया देते हुए तिरुवनंतपुरम की जनता का आभार जताया है.

केरल में NDA को निकाय चुनावों में मिली एतिहासिक जीत, PM मोदी ने एक्स पोस्ट पर जताया आभार
image source : google

केरल के तिरुवनंतपुरम में NDA ने स्थानीय निकाय चुनावों में एतिहासिक जीत दर्ज की है. जीत के बाद PM मोदी की प्रतिक्रिया देते हुए तिरुवनंतपुरम की जनता का आभार जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर तिरुवनंतपुरम की जनता को धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने LDF और UDF पर भी निशाना साधा है. 

केरल की राजनीती में एतिहासिक बदलाव 

PM मोदी ने एक्स पर लिखा, धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है. जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी.

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहनती कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्हें एक्स पर लिखा सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा आभार. आज का दिन केरल में जमीनी स्तर पर सालों से काम करने वाली पीढ़ियों को याद करने का दिन  है. जिन्होंने आज के इस परिणाम को संभव बनाया। हमारे कार्यकर्ता हमारी शक्ति हैं और हमें उन पर गर्व है.  

केरल के लोगों ने UDF और LDF को नकारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरी पोस्ट में कहा- केरल के उन सभी लोगों का मैं तहें दिल से स्वागत करता हूं. जिन्होंने राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में BJP और NDA के उम्मीदवारों को वोट दिया. उन्होंने आगे लिखा केरल को लोग UDF औ LDF से तंग आ चुके हैं. वे एनडीए को एकमात्र विकल्प के रूप में देखते हैं. जो सुशासन दे सकता है. और सभी के लिए अवसरों से युक्त #VikasitaKeralam का निर्माण कर सकता है. 


NDA को मिली बड़ी जीत 

बता दें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें गठबंधन को कुल 50 सीटों पर जीत मिली है. वहीं LDF ने 29, UDF ने 19, और अन्य ने दो सीटें जीती हैं. 101 वार्डों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 52 है. भाजपा इस चुनाव में पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी.