भोपाल यूथ कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमित खत्री के खिलाफ विरोध - प्रदर्शन, लगे गंभीर आरोप
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं ने भोपाल यूथ कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पर लगाए एससी, एसटी और रेप जैसे संगीन आरोप है,अमित खत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।
भोपाल: राजधानी में सियासी गलियारों में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। अंकित दुबे का आपराधिक रिकॉर्ड होने के कारण उनका चुनाव शून्य कर दिया गया था। इसके बाद युवा कांग्रेस ने अमित खत्री को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया।लेकिन अमित खत्री के खिलाफ भी विरोध शुरू हो गया और अफवाहें फैलने लगीं कि उनका भी आपराधिक रिकॉर्ड है।पीसीसी में दो दर्जन से अधिक युवक और युक्तियां हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे और भोपाल युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमित खत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने लगाए गंभीर आरोप
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे युवक और युक्तियों ने कहा कि अमित खत्री युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं उनके खिलाफ एससी, एसटी और बलात्कार जैसे संगीत आरोप है हम बिल्कुल नहीं चाहते कि ऐसा व्यक्ति कांग्रेस का जिला अध्यक्ष रहे हमारी मांग है कि उन्हें पद से हटाया जाए।
मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार - अमित खत्री
विरोध के बाद अमित खत्री ने खुद बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ थाने में कोई गंभीर अपराध दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी नेता उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ किए गए प्रदर्शन और षड्यंत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप पूर्णत: निराधार है, मेरा नाम अमित खत्री पिता हीरालाल खत्री है।
sanjay patidar 
