ट्रांसफॉर्मर खींचते स्कूली बच्चे: तखतपुर का वीडियो बना विवाद का कारण

बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों से ट्रांसफॉर्मर खिंचवाया जा रहा है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रांसफॉर्मर खींचते स्कूली बच्चे: तखतपुर का वीडियो बना विवाद का कारण

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी स्कूल के छात्र भारी-भरकम बिजली के ट्रांसफॉर्मर को रस्सियों से खींचते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक स्थित शासकीय हाईस्कूल चनाडोंगरी का बताया जा रहा है।

विडंबना यह है कि जिन बच्चों को स्कूल में शिक्षा दी जानी चाहिए, उनसे जान जोखिम में डालने वाले कार्य करवाए जा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स स्कूल प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह घटना न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ है, बल्कि शिक्षा के अधिकार का भी खुला उल्लंघन है।