‘परम सुंदरी’ स्टार्स की फीस लिस्ट वायरल, सिद्धार्थ-जाह्नवी ने वसूली मोटी रकम
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस बीच फैन्स जानना चाह रहे हैं कि इस फिल्म में काम करने के लिए स्टार्स ने कितनी फीस ली

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका ट्रेलर और गाने पहले से ही काफी चर्चा में हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैन्स बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच दर्शकों में ये जानने की भी उत्सुकता है कि फिल्म की स्टार कास्ट को इसके लिए कितनी फीस मिली है। आइए जानते हैं किसने कितना चार्ज किया
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ली कितनी फीस
फिल्म में सिद्धार्थ ने परम, एक नॉर्थ इंडियन लड़के का किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये फीस ली है।
यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic का Teaser छाया! इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जान्हवी ने वसूली मोटी रकम
जाह्नवी कपूर ने फिल्म में एक साउथ इंडियन लड़की सुंदरी का रोल निभाया है। जाह्नवी और सिद्धार्थ की नई जोड़ी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस रोल के लिए जाह्नवी ने 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
संजय कपूर ने लिए इतने पैसे
फिल्म में संजय कपूर ने एक सपोर्टिंग मगर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये मिले हैं।
यह भी पढ़ें- चेन्नई एक्सप्रेस से परम सुंदरी’ की तुलना पर बोली जाह्नवी, ये सही नहीं...
मनजोत सिंह की फीस
कॉमेडी और सपोर्टिंग रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले मनजोत सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
A story of love, culture & emotions straight from the heart. ???? Watch Janhvi & Siddharth create magic in Param Sundari, only on the big screen. ????✨ #ParamSundari releasing at PVR INOX on Aug 29!
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) August 28, 2025
Book now: https://t.co/WyiWtS04Me
.
.
.#SiddharthMalhotra #JanhviKapoor… pic.twitter.com/VJOZnJe6hz
रेन्जी पणिक्कर की फीस
रेन्जी पणिक्कर ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 25 से 30 लाख रुपये की फीस दी गई है।
फिल्म की लागत और प्रोडक्शन हाउस
'परम सुंदरी' को मैडॉक स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है, जो पहले 'स्त्री 2' और 'छावा' जैसी हिट फिल्में दे चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कुल लागत लगभग 45 करोड़ रुपये है।
#ParamSundari All India Advance Bookings:
— BFilmy Official (@BFilmyOfficiaI) August 27, 2025
Date: 29 August 2025
Gross: ₹ 1,65,96,450
Tickets Sold: 65,690
Shows: 5,357 | FF: 6
Venues: 869 | HF: 0
Occupancy: 5.00%
PVR: 18,389 Tics
INOX: 14,389 Tics
CINE: 5,128 Tics
RAJH: 3,095 Tics pic.twitter.com/cBiyrJi3ao
रिलीज डेट
'परम सुंदरी' कल यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।