टीटी नगर स्टेडियम में एमपी की तीन खिलाड़ियों का सम्मान, खेल मंत्री विश्वास सारंग ने की सराहना
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में ब्लाइंड वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप-2025 की विजेता भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की मध्यप्रदेश की खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन की सराहना की।
भोपाल: सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में ब्लाइंड वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप-2025 की विजेता भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की मध्यप्रदेश की खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन की सराहना की। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के खिलाड़ी खेलों के हर क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और लगभग हर राष्ट्रीय टीम में प्रदेश के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों ने अपनी मेहनत, लगन और संकल्प से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

बेटियों पर पुरे प्रदेश को गर्व- मंत्री विश्वास सारंग
मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी सुनीता सराठे (नर्मदापुरम–पिपरिया), दुर्गा येवले (बैतूल) एवं सुषमा पटेल (दमोह) ने विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा बनकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में मध्यप्रदेश की बेटियों की भागीदारी पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
CM ने खिलाड़ियों 25 लाख की प्रोत्साहन राशि दी
उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इसमें 10 लाख रुपये नकद एवं 15 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही खिलाड़ियों के कोच को भी 1–1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को आगे भी हर संभव सहयोग प्रदान करेगी तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी भविष्य में भी देश का नाम रोशन करते रहें।

महिला खिलाड़ियों के कोच भी हुए सम्मानित
इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राकेश गुप्ता,संयुक्त संचालक बी.एस. यादव,महिला खिलाड़ियों के कोच सोनु गोलकर,ओमप्रकाश पाल, दीपक पाहड़े सहित खेल विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
हमारी बेटियां हर मैदान में देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं...
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) December 14, 2025
आज टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में दृष्टिबाधित महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय टीम की सदस्य, प्रदेश की बेटियों सुषमा पटेल (दमोह), सुनीता सराठे (नर्मदापुरम-पिपरिया) और दुर्गा येवले (बैतूल) से स्नेहिल… pic.twitter.com/EOdoB269qf
नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025 के फाइनल मैच में नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में मध्यप्रदेश की ये तीन प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल थीं। इनमें ऑलराउंडर केटेगरी में खेलने वाली सुनीता सराठे नर्मदापुरम, सुषमा पटेल दमोह और बेट्समेन और विकेटकीपर के रूप में खेलने वाली दुर्गा येवले बैतूल से हैं।
sanjay patidar 
