इंदौर पुलिस ने लिया हादसे से सबक, अनियंत्रित वाहनों को रोकने के लिए इस्तमाल करेंगे टायर किलर स्पाइक
इंदौर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए नया तरीका खोजा। अब पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कांटेदार टायर किलर स्पाइक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अब अनियंत्रित वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने नया तरीका अपनाया है। बड़ा गणपति चौराहे पर हुए हादसे से सबक लेते हुए पुलिस ने टायर किलर स्पाइक बुलवाए हैं। ये हाई-टेक तरीका चलती गाड़ी को रोकने में सहायक साबित होगा।
दरअसल, इंदौर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है। कुछ दिन पहले ड्रोन से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली थी। जिसके बाद अब पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए शहर में टायर किलर स्पाइक का उपयोग करने की बात कही। वाहन सवार आरोपियों को पकड़ने के लिए ये कांटेदार टायर किलर स्पाइक कारगर साबित हो सकते हैं।
विदेश की हाई-टेक तकनीक पहली बार इंदौर में लागू
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि यह टायर किलर स्पाइक इमरजेंसी की स्थिति में जैसे चेकिंग को तोड़कर वाहन जाता है तो उसको रोकने के लिए इसका प्रयोग किया जाएगा। जैसे ही वाहन तेज गति से जाएगा तो उसके आगे टायर किलर स्पाइस फेंक दिया जाएगा, जिससे वाहन वही पंचर होकर खड़ा हो जाएगा।
वहीं किसी भी आकस्मिक स्थिति में इसका प्रयोग किया जा सकता है। इसी के साथ इसका प्रयोग अगर अपराधी वाहन से भाग रहा है, तो उसको को रोकने कारगर साबित होगा। पुलिस कमिश्नरेट टायर किलर स्पाइस का प्रयोग इंदौर में पहली बार कर रहे हैं। पुलिस टीम ने अभी चार कांटेदार टायर किलर स्पाइस बुलवाए हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ा कर 100 के आसपास की जाएगी।
इंदौर पुलिस ने हादसे से किया सबक
गौरतलब है कि 16 सितंबर को कालानी नगर चौराहे से बड़ा गणपति के बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मारी थी, जिसमें 3 लोगों की मौत भी हुई थी। जिसमें यातायात विभाग के एक जवान के द्वारा मशक्कत कर ट्रक को रोका गया था। उस वक्त अगर टायर किलर जैसा कोई संसाधन पुलिस के पास होता तो ट्रक को रोकने में मशक्कत नहीं करना पड़ती।
Varsha Shrivastava 
