‘जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?’ भाई की गिरफ्तारी के सवाल पर भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी
मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी इस दिनों सुर्खियों में हैं. सतना जिले की पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई भी है. इसी मामले को लेकर अब राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मीडिया पर भड़क उठीं हैं.
मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी इस दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, सतना पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई भी है. इसी मामले को लेकर अब राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मीडिया पर भड़क उठीं. उधर, कांग्रेस ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्रियों के रिश्तेदार किस तरह के काले काम कर रहे हैं.
मंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर जब मीडिया ने जवाब मांगा तो वे भड़क उठीं. दरअसल, खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर से बाहर निकलते समय पत्रकारों ने मंत्री से उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा.. इसी दौरान उन्होंने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जबरदस्ती की बात क्यों करते हो ? और आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पत्रकार पूछ रहे थे कि क्या आप परिवार के लिए कोई जवाब देना चाहेंगी? लेकिन मंत्री प्रतिमा बागरी ने गुस्सा दिखाते हुए बिना किसी जवाब के वहां से चले जाना सही समझा.
तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई का प्रश्न पूछने पर मीडिया पर झल्लाती "मंत्री साहिबा" का गुस्सा देखिए!
— MP Congress (@INCMP) December 8, 2025
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार अब खुलेआम तस्करी में पकड़ा रहे हैं! राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। इससे… pic.twitter.com/jjJhsjuwvJ
इधर, मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में मंत्रियों के रिश्तेदार किस तरह काले काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया- तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई का प्रश्न पूछने पर मीडिया पर झल्लाती "मंत्री साहिबा" का गुस्सा देखिए! मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार अब खुलेआम तस्करी में पकड़ा रहे हैं! राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। इससे पहले उनके बहनोई को भी इसी तरह के आरोपों में पकड़ा जा चुका है! यह गिरफ्तारी बताती है कि भाजपा की सरकार में मंत्रियों के रिश्तेदार किस तरह काले काम कर रहे हैं!
बता दें कि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की गई। कुछ दिन पहले राज्यमंत्री का बहनोई यूपी के बांदा में गांजा के साथ पकड़ाया था।
shivendra 
