Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 7 हजार टन चावल की हेराफेरी, 19 दुकानदारों पर FIR
छत्तीसगढ़ की उचित मूल्य राशन दुकानों में 7,891.73 टन चावल की हेराफेरी की गई खाद्य विभाग के सत्यापन में यह घोटाला उजागर हुआ. घोटाला सामने आने के बाद विभाग ने 894 राशन दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की उचित मूल्य राशन दुकानों में 7,891.73 टन चावल की हेराफेरी की गई खाद्य विभाग के सत्यापन में यह घोटाला उजागर हुआ. घोटाला सामने आने के बाद विभाग ने 894 राशन दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की. जिसमें 19 के खिलाफ FIR दर्ज की गई। 101 दुकानों का आवंटन निलंबित और 72 का आबंटन निरस्त किया गया. इसके साथ ही 94 दुकानों से वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
खाद्य विभाग ने 31 मार्च 2024 को सभी जिलों में संचालित 13,779 राशन दुकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया. जांच में सामने आया कि कई राशन दुकानदारों ने चावल का स्टॉक या तो कालाबाजारी में बेच दिया या गलत तरीके से कहीं और भेज दिया. कुछ दुकानों में स्टॉक रजिस्टर में हेरफेर कर चावल की मात्रा को कम दिखाया गया जबकि वास्तविक स्टॉक और भी कम था.
इसके अलावा, खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए भविष्य में भी नियमित निरीक्षण और सत्यापन जारी रहेगा। विभाग का दावा है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
यह हेराफेरी न केवल गरीबों के हक को प्रभावित करती है, बल्कि सरकारी खजाने को भी भारी नुकसान पहुंचाती है। जानकारों का कहना है कि ऐसी अनियमितताएं तभी संभव हैं, जब स्थानीय स्तर पर खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो। इस पहलू की जांच के लिए भी विभाग ने कदम उठाने की बात कही है