शाहरुख खान पर भी बरसे अभिनव कश्यप, बोले - नीयत ठीक नहीं..
फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप ने शाहरुख के मुंबई और दुबई के घरों 'मन्नत' और 'जन्नत' को लेकर तंज कसते हुए कहा कि शाहरुख सिर्फ लेना जानते हैं, देना नहीं। उन्होंने कहा कि अगर 'जन्नत' दुबई में है तो उन्हें वहीं रहना चाहिए।

शाहरुख खान पर भी बरसे अभिनव कश्यप, कहा – "अगर जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो"
फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप, जो पहले सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं, अब उन्होंने शाहरुख खान को लेकर भी तीखी टिप्पणियाँ की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख को सिर्फ लेना आता है, देना नहीं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शाहरुख पर अभिनव का तंज
बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में अभिनव कश्यप ने कहा कि यह फिल्म इंडस्ट्री की एक खास कम्युनिटी है जो केवल अपने फायदे के बारे में सोचती है।
उन्होंने शाहरुख के घरों के नामों पर सवाल उठाते हुए कहा – “मुंबई में उनके घर का नाम ‘मन्नत’ है और दुबई वाले घर को ‘जन्नत’ कहते हैं। इसका क्या मतलब हुआ? सारी मन्नतें यहीं पूरी होती हैं और जन्नत वहाँ है, तो वहीं जाकर रहो। भारत में क्या कर रहे हो?"
Director Abhinav Kashyap just made comments about Shahrukh Khan.
— Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) October 9, 2025
Now the real question is, the ones who used his videos to defame Salman Khan, will they do the same this time? ???? pic.twitter.com/vUmYzg21qa
उन्होंने यह भी दावा किया कि शाहरुख अपने घर में और मंजिलें बनवा रहे हैं और हर समय कुछ न कुछ मांगते रहते हैं।
"संपत्ति से हमें क्या लेना?"
अभिनव ने कहा, “शाहरुख फिल्मों में डायलॉग बोलते हैं – ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर।’ लेकिन ये लोग खुद को आम जनता से बहुत ऊपर समझते हैं। ये अपने महल ऐसे बना लेते हैं जो आम आदमी की पहुँच से बाहर हैं।
उनकी कुल संपत्ति कितनी है, इससे मुझे क्या फर्क पड़ता है? क्या वो मुझे खाना देते हैं? बात करने में चाहे ये माहिर हों, लेकिन इनकी नीयत पर मुझे शक है।”
पहले सलमान खान को बताया था 'अपराधी'
इससे पहले भी अभिनव कश्यप सलमान खान और उनके परिवार पर कई बार हमला कर चुके हैं। उन्होंने सलमान को ‘अपराधी’ तक कह डाला था और यह भी कहा था कि वे जमानत पर बाहर हैं।
"Salman Khan is a criminal... Like the BJP has made a Pappu out of Rahul Gandhi, I will make a Pappu out of him (Salman Khan)."
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 25, 2025
-Abhinav Kashyap, brother of Anurag Kashyap and Director of Dabangg pic.twitter.com/liCmavZ5Rl
एक और इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था, “सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, पिछले 25 सालों से नहीं है। वो सेट पर आते हैं जैसे कोई एहसान कर रहे हों।”