शाहरुख खान पर भी बरसे अभिनव कश्यप, बोले - नीयत ठीक नहीं..

फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप ने शाहरुख के मुंबई और दुबई के घरों 'मन्नत' और 'जन्नत' को लेकर तंज कसते हुए कहा कि शाहरुख सिर्फ लेना जानते हैं, देना नहीं। उन्होंने कहा कि अगर 'जन्नत' दुबई में है तो उन्हें वहीं रहना चाहिए।

शाहरुख खान पर भी बरसे अभिनव कश्यप, बोले - नीयत ठीक नहीं..

शाहरुख खान पर भी बरसे अभिनव कश्यप, कहा – "अगर जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो"

फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप, जो पहले सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं, अब उन्होंने शाहरुख खान को लेकर भी तीखी टिप्पणियाँ की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख को सिर्फ लेना आता है, देना नहीं।

Instagram पर यह पोस्ट देखें

D'YAVOL X (@dyavol.x) द्वारा साझा की गई पोस्ट


शाहरुख पर अभिनव का तंज

बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में अभिनव कश्यप ने कहा कि यह फिल्म इंडस्ट्री की एक खास कम्युनिटी है जो केवल अपने फायदे के बारे में सोचती है।

उन्होंने शाहरुख के घरों के नामों पर सवाल उठाते हुए कहा – “मुंबई में उनके घर का नाम ‘मन्नत’ है और दुबई वाले घर को ‘जन्नत’ कहते हैं। इसका क्या मतलब हुआ? सारी मन्नतें यहीं पूरी होती हैं और जन्नत वहाँ है, तो वहीं जाकर रहो। भारत में क्या कर रहे हो?"

उन्होंने यह भी दावा किया कि शाहरुख अपने घर में और मंजिलें बनवा रहे हैं और हर समय कुछ न कुछ मांगते रहते हैं।

"संपत्ति से हमें क्या लेना?"

अभिनव ने कहा, “शाहरुख फिल्मों में डायलॉग बोलते हैं – ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर।’ लेकिन ये लोग खुद को आम जनता से बहुत ऊपर समझते हैं। ये अपने महल ऐसे बना लेते हैं जो आम आदमी की पहुँच से बाहर हैं।

उनकी कुल संपत्ति कितनी है, इससे मुझे क्या फर्क पड़ता है? क्या वो मुझे खाना देते हैं? बात करने में चाहे ये माहिर हों, लेकिन इनकी नीयत पर मुझे शक है।”

पहले सलमान खान को बताया था 'अपराधी'

इससे पहले भी अभिनव कश्यप सलमान खान और उनके परिवार पर कई बार हमला कर चुके हैं। उन्होंने सलमान को ‘अपराधी’ तक कह डाला था और यह भी कहा था कि वे जमानत पर बाहर हैं।

एक और इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था, “सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, पिछले 25 सालों से नहीं है। वो सेट पर आते हैं जैसे कोई एहसान कर रहे हों।”