शिफ्ट डिमांड पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री को बताया डबल स्टैंडर्ड
8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर दीपिका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने हक के लिए शांति और गरिमा के साथ लड़ाई लड़ी है। दीपिका ने इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स को लेकर डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठाते हुए बताया कि कई बड़े अभिनेता सालों से सिर्फ 8 घंटे काम कर रहे हैं, लेकिन कभी इस पर चर्चा नहीं होती।

हाल ही में दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' और प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर किए जाने की खबरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इसकी वजह उनकी 8 घंटे की शिफ्ट की मांग थी। अब इस पूरे मुद्दे पर दीपिका ने पहली बार अपनी बात रखी है।
View this post on Instagram
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर दीपिका मध्य प्रदेश में अपने फाउंडेशन "Live Love Laugh" के 10 साल पूरे होने का कार्यक्रम अटेंड कर रही थीं। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्हें अपने हक की मांग करने की कीमत चुकानी पड़ी है, तो उन्होंने बहुत सोच-समझकर जवाब दिया।
View this post on Instagram
दीपिका ने कहा:
"ऐसा मैंने कई बार किया है, अलग-अलग स्तरों पर। चाहे बात पेमेंट की हो या प्रोफेशनल डिमांड्स की, मुझे हर चीज से डील करना पड़ा है। मैं अपने मुद्दों को शांति से और गरिमा के साथ हैंडल करना पसंद करती हूं।
मैंने हमेशा अपनी लड़ाइयाँ चुपचाप लड़ी हैं। कई बार ये बातें पब्लिक में आ जाती हैं, लेकिन ये मेरा तरीका नहीं है और ना ही मेरी परवरिश ऐसी है।"
Is a woman demanding an 8-hour work day being 'pushy?'
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) October 10, 2025
"It is no secret that a lot of male superstars in the Indian film industry have been working for 8 hours for years and it's never made headlines," says @deepikapadukone, actor & Founder of the Live Laugh Love Foundation.… pic.twitter.com/k7rYzvNP4b
"मेल एक्टर्स पर बात नहीं होती"
दीपिका ने इस मुद्दे पर आगे CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री में मौजूद डबल स्टैंडर्ड्स पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा: "अगर एक महिला के तौर पर 8 घंटे की शिफ्ट मांगना दबाव बनाना कहा जाता है, तो ठीक है। लेकिन सच्चाई ये है कि इंडस्ट्री में कई मेल सुपरस्टार सालों से सिर्फ 8 घंटे काम कर रहे हैं और कभी इस पर चर्चा नहीं होती।"
#WorldMentalHealthDay2025 | @deepikapadukone hits out at the patriarchal mindset surrounding pay gap and the 8-hour workday
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) October 10, 2025
“Many male stars work only 8 hours, don’t work weekends, but they don’t make the headlines,” says Padukone, in conversation with @ShereenBhan, as she… pic.twitter.com/g0BIekY2w4
उन्होंने यह भी जोड़ा कि:
"मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती, पर यह आम बात है। कई पॉपुलर मेल एक्टर्स ऐसे हैं जो हफ्ते में सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक 8 घंटे काम करते हैं, और वीकेंड पर बिल्कुल नहीं। फिर जब एक महिला वही डिमांड करती है, तो उस पर सवाल उठाए जाते हैं।"