सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी ने किया 24,200 का स्तर पार
ONGC, SBI Life, NTPC जैसे शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि मेटल सेक्टर में 1% की गिरावट दिखी.

सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार 10 अक्टूबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 82,300 पर जबकि निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 24,200 पर कारोबार कर रहा है.
आज सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर्स में तेजी हुई है. वहीं निफ्टी के टॉप के शेयर्स में ONGC, SBI Life Insurance, Trent, NTPC और SBI है जो टॉप गेनर रहे है. BSE का मिडकैप आज सपाटा पर कारोबार कर रहा है.
Sensex Figure on 10 Oct, 2025 04:30 AM: 82,456.12 (via @binnyva)
— Sensex India (@bse_sensex) October 10, 2025
आज बैंक, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल जैसे शेयर्स प्रॉफिट में चल रहे हैं. जबकि मेटल के शेयर्स में 1% की गिरावट हुई है.
9 अक्टूबर को बाजार का हाल
गुरुवार 9 अक्टूबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सुबह से ही मार्केट में तेजी थी और शाम तक थोड़े उतार चढ़ाव के बाद भी तेजी बनी रहीं. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 398 अंक की तेजी के साथ 82,172 पर जबकि निफ्टी 135 अंक की तेजी के साथ 25,181 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर..