डभौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई:नशीली कफ सिरप (कोरेक्स) के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
रीवा पुलिस ने डभौरा में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अवैध नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया।

रीवा। डभौरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरेक्स जैसी नशीली कफ सिरप के अवैध परिवहन और बिक्री में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश में डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल के नेतृत्व में की गई।
जानिए क्या है पूरा मामला
अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बरगढ़ की ओर से तीन व्यक्ति नशीली कफ सिरप बेचने की नीयत से ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर तीन संदिग्ध हिम्मतलाल श्रीवास्तव (उम्र 32 वर्ष, निवासी डभौरा) शरद उर्फ लाला पाठक (निवासी डभौरा) अमित राय (निवासी कौशांबी, उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने कोरेक्स का अवैध परिवहन करना स्वीकार किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप जब्त कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।