खाद्य विभाग की कार्रवाई: जय डेयरी में मिली मिलावटी मिठाई, सैंपल जांच में फेल

रीवा में दीपावली के पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिठाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान जय डेयरी प्रोविजन से लिए गए मिठाई के सैंपल में मैदा और अरारोट की मिलावट पाई गई।

खाद्य विभाग की कार्रवाई: जय डेयरी में मिली मिलावटी मिठाई, सैंपल जांच में फेल

दीपावली के पहले रीवा में मिठाइयों और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत शहर के कई प्रमुख मिठाई दुकानों और डेयरियों की जांच की गई।

जय डेयरी में मिला मिलावटी छेना

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जय डेयरी प्रोविजन पर जब जांच की, तो छेना से बनी मिठाइयों में मैदा और अरारोट की मिलावट पाई गई। मोबाइल फूड लैब से हुई शुरुआती जांच में मिठाई का सैंपल काला पड़ गया, जिससे उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अब रेगुलर सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन मिठाई सप्लाई कंपनी पर भी छापा

टीम ने एक ऑनलाइन मिठाई सप्लाई करने वाली कंपनी के गोदाम पर भी छापा मारा। यहां शुद्ध घी, लड्डू और मसाले के पैकेट्स पर गलत और अधूरी लेबलिंग पाई गई। इस पर भ्रामक लेबलिंग और झूठे दावे करने का केस दर्ज किया जा रहा है।

अन्य दुकानों से भी लिए गए सैंपल

संस्कार स्वीट्स, कान्हा डेरी एंड स्वीट्स सहित अन्य प्रतिष्ठानों से भी मिठाई के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है।

नापतोल विभाग ने भी की कार्रवाई

जय डेयरी प्रोविजन पर नापतोल विभाग ने भी जांच की और मिलावट का मामला दर्ज किया।

इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, सहायक अधिकारी साबिर अली और नापतोल विभाग से विजय खातरकर शामिल रहे। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि त्योहारों के दौरान खाने-पीने की वस्तुएं सोच-समझकर खरीदें।