भोपाल पुलिस हिरासत में मौत पर CM मोहन यादव का सख्त एक्शन, दो पुलिसकर्मी पर हत्या का केस दर्ज
दोनों आरोपी आरक्षकों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सख्त निर्देश पर भोपाल में DSP के साले उदित की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. हिरासत में बेरहमी से पिटाई के चलते हुई मौत के बाद सीएम ने स्पष्ट कहा- कानून सबके लिए बराबर है, अपराध करने वाला कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में पुलिस ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का नाम उदित राज था, जो बालाघाट में हॉक फोर्स में पदस्थ डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) का साला बताया जा रहा हैं। इस घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। पूरी खबर पढ़ें..