ग्वालियर से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

ग्वालियरवासियों के लिए खुशखबरी! मंगलवार, 27 मई से ग्वालियर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। यह ट्रेन पहले प्रयागराज से झांसी तक चलती थी, जिसे अब ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। आज सुबह 5 बजे सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ग्वालियर से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

Gwalior Prayagraj Train. ग्वालियरवासियों के लिए खुशखबरी! मंगलवार, 27 मई से ग्वालियर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। यह ट्रेन पहले प्रयागराज से झांसी तक चलती थी, जिसे अब ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। आज सुबह 5 बजे सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नई सुविधा से यात्रियों को झांसी होते हुए प्रयागराज पहुंचना अब और भी सुगम हो गया है। यह ट्रेन शाम 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, प्रयागराज से सुबह चलने वाली यह ट्रेन रात 9 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह सेवा ग्वालियर-चंबल अंचल से प्रयागराज जाने-आने वाले यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

सांसद ने एक्स पर की पोस्ट

प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस अब ग्वालियर तक

प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को अब ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। गाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज से पहले की तरह सुबह 6:05 बजे रवाना होकर शाम 5:15 बजे झांसी पहुंचेगी। झांसी में 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन दतिया, सोनागिर और डबरा होते हुए रात 9 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। नई व्यवस्था के तहत गाड़ी संख्या 11801 ग्वालियर से सुबह 5:00 बजे रवाना होगी, झांसी में सुबह 7:35 बजे पहुंचेगी और फिर शाम 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। डबरा, दतिया और सोनागिर के यात्रियों को भी अब इस ट्रेन के माध्यम से सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी। मंगलवार सुबह 5 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई, जिसे सांसद भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

ग्वालियर-प्रयागराज ट्रेन सेवा से रोजगार और व्यापार को बढ़ावा

ग्वालियर से प्रयागराज के लिए शुरू हुई नई ट्रेन सेवा अब क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई दिशा दे रही है। इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और ग्वालियर,झांसी,व प्रयागराज के बीच आवागमन को आसान बनाना है। ट्रेन विस्तार से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।उत्तर-मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपडेटेड समय-सारिणी की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन हेल्पलाइन का सहारा लें।