मणप्पुरम शाखा से 26 ग्राहकों का 4.5 करोड़ का असली सोना गायब
ग्वालियर की डबरा मणप्पुरम शाखा में 26 ग्राहकों का 4.5 करोड़ का असली सोना गायब

ग्वालियर के डबरा सिविल न्यायालय के पास स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में 26 ग्राहकों का 4.5 करोड़ का रखा असली सोना गायब हो गया। करीब 4 किलो 380 ग्राम असली सोना नकली सोने से बदल दिया गया। मामला तब सामने आया जब एक ग्राहक अपना जेवर लेने पहुंचा और उसका पैकेट नकली निकला। इसके बाद 8 लॉकरों की जांच की गई, जिसमें 26 पैकेट फर्जी पाए गए।
घोटाले की जानकारी मिलते ही कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ प्रबंधन को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाहा और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा पर संदेह गहराया। क्योंकि लॉकर की चाबियां इन्हीं दोनों के पास रहती थीं। प्रबंधन ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि कंपनी अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है और मामला गंभीर जांच के दायरे में है।
खबर लगते ही कंपनी के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गई। कई ग्राहक घबराए हुए थे कि उनका सोना सुरक्षित है या नहीं। बताया जा रहा है कि शाखा में करीब 11 करोड़ रुपए मूल्य का सोना ग्राहकों का सुरक्षित रखा गया था। ग्रामीण अंचल से आए ग्राहकों में डर और गुस्से का माहौल है। कंपनी प्रबंधन ने एफआईआर होने के बाद ग्राहकों को भरोसा दिलाने और सोना कहां गया पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।