MP NEWS : प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 60 अस्पतालों की मान्यता रद्द

ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की और 60 अस्पताल और नर्सिंग होम की मान्यता निरस्त कर दी है। विभाग ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है। जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

MP NEWS : प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 60 अस्पतालों की मान्यता रद्द
Image Description: Google

ग्वालियर. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है, जहां 60 अस्पतालों और नर्सिंग होम के लाइसेंस रदद् कर दिए है और इन्हें तत्काल बंद करने का आदेश दिया है। दरअसल, मेडिकल नर्सिंग एक्ट के तहत अस्पताल और नर्सिंग होम को हर 3 साल में अपना पंजीयन का नवीनीकरण कराना अनिवार्य होता है। 

ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की और 60 अस्पताल और नर्सिंग होम की मान्यता निरस्त कर दी है। साथ ही फौरन बंद किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, मेडिकल नर्सिंग एक्ट के तहत अस्पताल और नर्सिंग होम को हर 3 साल में अपना पंजीयन का नवीनीकरण कराना पड़ता है। इसके लिए जब अस्पतालों की ओर से आवेदन किया जाता है, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में जाकर वहां की सुविधाएं,डॉक्टरों की मौजूदगी और अन्य संबंधित जरूरी सभी संसाधनों का निरीक्षण करती है। जिन अस्पतालों में संसाधन और डॉक्टर की कमी सहित अन्य खामियां रहती है। उनका पंजीयन रिनुअल नहीं होता है। 

उत्तम स्वास्थ्य के लिए की कार्रवाई

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और सुधार की उम्मीद की जा रही है। विभाग ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है। जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। जो अस्पताल नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। CMHO ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के पंजीयन निरस्त किए गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। यदि इसके बावजूद वे संचालित पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।