2025 की टॉप स्टाइलिश लिस्ट में शाहरुख खान का नाम

न्यूयॉर्क टाइम्स की 2025 की 67 टॉप स्टाइलिश सितारों की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम शामिल हुआ, जिसे उनके मेट गाला लुक की वजह से मिली है।

2025 की टॉप स्टाइलिश लिस्ट में शाहरुख खान का नाम
GOOGLE

बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान को ऐसे ही हिंदी सिनेमा का बादशाह नहीं कहा जाता किंग खान को सिर्फ उनके फिल्मों में ही नहीं बल्कि उनके रियल लाइफ की छवि और उनके अंदाज के लिए भी पसंद किया जाता है लेकिन अब उन्होंने अपने अंदाज से सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया है.

दरअसल हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स ने साल 2025 में 67 टॉप स्टाइलिश सितारों की एक लिस्ट निकाली है जिसमें भारत के किंग खान का नाम भी शामिल है शाहरुख़ खान ही एक ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है उनको यह जगह हाल ही के उनके मेट गाला लुक की वजह से मिली है.

60 साल के शाहरुख़ खान पहली बार मेट गाला में गए थे जहां उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था उन्होंने ब्लैक ब्लेजर सूट के साथ कई ऐक्सेसरीज पहनी थीं उनके के अल्फाबेट वाले क्रिस्टल पेंडेंट ने भी ध्यान खींचा था.

बात दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स के स्टाइलिस्ट लिस्ट में कई इंटरनेशनल स्टार्स के नाम भी शामिल हैं जिनमें सबरीना कारपेंटर, डोएची, विवियन विल्सन, निकोल शेर्जिंगर, वाल्टन गा¨गस, जेनिफर लारेंस, शाई गिलजियस अलेक्जेंडर, कोल एस्कोला और नोआ वाइल शामिल हैं.