बेटे से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल का बयान, "कांग्रेस मेरे साथ खड़ी है"
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले मामले में ED ने गिरफ्तार किया है। भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल अपने बेटे से मिलने ED ऑफिस पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद थीं। चैतन्य से मिलने के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया को एक बयान भी दिया जिसमें वो ये कहते नजर आए कि "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मेरे बेटे और मेरे साथ खड़ी है।"
चैतन्य को 18 जुलाई को शराब घोटाले के मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें ED के एक कमरे में बंद करके रखा गया है जहां उनसे पूछताछ चल रही है। फिलहाल वह 22 जुलाई तक रिमांड पर है।
भूपेश बघेल ने इसे साजिश बताई
भूपेश बघेल का कहना है कि "हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है। पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया और अब मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है।" चैतन्य तो राजनीति में है भी नहीं। उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मेरे बेटे और मेरे साथ खड़ी है। मैं आज रात दिल्ली जा रहा हूं, यह दौरा पहले से तय था। 22 जुलाई को हम प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।"
अडाणी मुद्दे पर लाने वाले थे प्रस्ताव
भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे विधानसभा में अडाणी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने वाले थे और रायगढ़ के तमनार क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए सरकार ने हमारी आवाज को दबाने के लिए ED का सहारा लिया है।