पत्नी से बहस होने के बाद TI ने जहर खाया, हालत गंभीर

भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने आत्महत्या करने की कोशिश की. रविवार रात को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. उनकी पत्नी उन्हें लेकर नेशनल अस्पताल पहुंची.

पत्नी से बहस होने के बाद TI ने जहर खाया, हालत गंभीर
ti rupesh dubey

भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने आत्महत्या करने की कोशिश की. रविवार रात को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. उनकी पत्नी उन्हें लेकर नेशनल अस्पताल पहुंची. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

TI की हालत गंभीर

डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. इस घटना के पीछे पारिवारिक तनाव को वजह बताया जा रहा है. टीआई रूपेश दुबे के जहर खाने की सूचना मिलने पर कई पुलिस अधिकारी रात में ही अस्पताल पहुंच गए थे. 

किराये के घर में खाया जहर

जानकारी के अनुसार, टीआई रूपेश दुबे कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने निशातपुरा थाने के पास भी एक मकान किराए से लिया हुआ है। रविवार रात इसी मकान में उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया।

टीआई रूपेश दुबे की पत्नी से फोन पर बहस चल रही थी और उसी दौरान उन्होंने जहर खा लिया. जहर खाने की बात उन्होंने पत्नी को बताई. जिसके बाद पत्नी मौके पर पहुंचीं और स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया. 

टीआई कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने निशातपुरा थाने के पास भी एक मकान किराए से लिया हुआ है. उसी मकान में उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया.