APS विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर बोले प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल: शिक्षा में संस्कार, स्वाभिमान और स्वावलंबन आवश्यक
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 58वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री व रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शिक्षा में संस्कार, स्वावलंबन, स्वाभिमान और मूल्यों की आवश्यकता को रेखांकित किया।

रीवा। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि शिक्षा में संस्कार के साथ स्वावलंबन, स्वाभिमान व मूल्य आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय शिक्षा का उद्गम स्थल है, जहाँ से कई पीढ़ियाँ सफलताओं के शिखर पर पहुंचती हैं और आने वाले समय में भी पीढ़ियाँ उत्तरोत्तर आगे बढ़ती रहेंगी।
उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मनीषियों के संकल्पों को पूरा करने का आह्वान किया। प्रभारी मंत्री ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 58वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय के पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में स्थापना दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा के विषय में हमारे वेदों ने सद्विचार उद्धरित किए हैं।
शिक्षा सिर्फ बुद्धि बढ़ाने का माध्यम नहीं है। शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की भी इसमें सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परिश्रम से ही सफलता में उच्च स्थान प्राप्त होता है। सद्विचार व्यक्ति को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं। श्री पटेल ने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में नशा चुनौती बन गया है। इससे दूर रहकर ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने पानी का बचाव करने तथा वृक्षारोपण कर इनको संरक्षित करने का आह्वान इस अवसर पर किया।
श्री पटेल ने विश्वविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए कुलगुरू को बधाई दी तथा संस्कृति एवं विरासत के क्रम में बघेलखण्ड के साहित्य, स्टार्टअप, सामुदायिक भागीदारी आदि से संबंधित पाठ्यक्रमों को भी शामिल किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन से पूर्व नशामुक्ति की शपथ उपस्थित व्यक्तियों को दिलाई।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय सफलता की नित नई ऊंचाईयाँ छू रहा है। विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए स्वर्गीय अवधेश प्रताप सिंह ने जो सपना देखा उसे पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह ने पूरा किया। यह विश्वविद्यालय देश में अपनी उच्चतम रैंकिंग में पहुंचे यही शुभकामनाएं हैं।
विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने अवधेश प्रताप सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में अंत में आभार प्रदर्शन प्रोफेसर सुनील तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, अजय सिंह, गजेन्द्र दुबे, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्यजन, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी व कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नवीन सत्र से 32 डिप्लोमा व डिग्री के पाठ्यक्रम प्रारंभ
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलगुरू राजेन्द्र कुमार कुड़रिया ने कहा कि आज का दिन पुरानी स्मृतियों को याद करने व भविष्य के संकल्प को पूरा करने का दिन है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का दिन है जबकि प्रभारी मंत्री जी स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।
कुलगुरू ने बताया कि विश्वविद्यालय में नवीन सत्र से 32 डिप्लोमा व डिग्री के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं जो समय के हिसाब से कारगर व उपयोगी साबित होंगे। कुलसचिव सुरेन्द्र सिंह परिहार ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधियों और आमजनों से की मुलाकात
प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनिवास सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर आमजनों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।