रीवा के सगरा में मोबाइल दुकान पर बड़ी सेंधमारी, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हुए चोर

रीवा। जिले के सगरा कस्बे में शनिवार रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी और कीमती मोबाइल चुरा लिए। घटना की जानकारी रविवार सुबह तब सामने आई, जब दुकानदार ने टूटे हुए ताले और बिखरे सामान को देखा। जानकारी के अनुसार नदना निवासी अमन मिश्रा की सगरा बाजार में मोबाइल और एक्सेसरीज की दुकान है।
रोज की तरह शनिवार की शाम भी उन्होंने दुकान बंद कर घर लौट गए थे। लेकिन देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और काउंटर तोड़ते हुए उसमें रखी नकदी, तीन महंगे मोबाइल फोन और अन्य सामान समेट ले गए। सुबह जब बाजार के आसपास के दुकानदार पहुंचे तो उन्होंने दुकान का ताला टूटा देखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलते ही पीड़ित दुकानदार मौके पर पहुंचा और चोरी की पुष्टि होने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सगरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।