कलेक्टर संजय कुमार जैन ने दिए जिले के सभी पेट्रोल पंपों के सघन निरीक्षण के आदेश

कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। यह आदेश भोपाल स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जारी हुआ है। निरीक्षण कार्य में खाद्य, राजस्व, नापतौल विभाग एवं ऑयल कंपनी के अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर संजय कुमार जैन ने दिए जिले के सभी पेट्रोल पंपों के सघन निरीक्षण के आदेश

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

कलेक्टर संजय कुमार जैन ने अधिकारियों को जिले के सभी पेट्रोल पंपों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में यह आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार खाद्य, राजस्व, नापतौल एवं ऑयल कंपनी के अधिकारियों को निर्धारित रोस्टर अनुसार पेट्रोल पंपों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने कहा है कि संबंधित अधिकारी पेट्रोल पंपों का निरीक्षण चालू माह के साथ-साथ अगस्त और सितम्बर में माह में करें। पेट्रोल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी की उपस्थिति, उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले पेट्रोल और डीजल की माप और मात्रा तथा नोजल से प्रदाय किए जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता जांचे।

जिन पेट्रोल पंपों एवं उनके भूमिगत टैंकों की मानसून पर्व जाँच नहीं की गई है उनकी जाँच एक सप्ताह की अवधि में करें। पेट्रोल पंपो पर नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी परखें। नि:शुल्क हवा, पेयजल, महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का निरीक्षण करें। संबंधित अधिकारी जिले के सभी पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।