फेक हैं तान्या मित्तल, मंदिर सिर्फ कंटेंट है... एक्स बॉयफ्रेंड का बड़ा दावा! देखें वीडियो

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की छवि पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बलराज का कहना है कि तान्या बनावटी हैं, और उनकी स्पिरिचुएलिटी भी सिर्फ दिखावा है। उन्होंने दावा किया कि तान्या मंदिर सिर्फ वीडियो और कंटेंट बनाने के लिए जाती हैं, और उनके सभी दावे जैसे 150 बॉडीगार्ड्स और चांदी की बोतल, सब झूठे हैं।

फेक हैं तान्या मित्तल, मंदिर सिर्फ कंटेंट है... एक्स बॉयफ्रेंड का बड़ा दावा! देखें वीडियो


बिग बॉस 19 में शामिल तान्या मित्तल शुरुआत से ही अपनी स्टाइल, दावों और व्यवहार को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। शो में आते ही उन्होंने खुद को “बॉस” बताया, 150 बॉडीगार्ड्स के साथ घूमने की बातें की और दावा किया कि वो चांदी की बोतल से पानी पीती हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने खुद को एक आदर्श महिला और स्पिरिचुअल व्यक्ति के रूप में पेश किया।

लेकिन दर्शकों को तान्या का यह अंदाज बिलकुल पसंद नहीं आ रहा। शो के घर के अंदर भी ज्यादातर  कंटेस्टेंट उनसे चिढ़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रोल हो रही हैं और अब उनकी पर्सनल लाइफ पर भी सवाल उठने लगे हैं।


 एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने लगाए आरोप

शो में आने से पहले तान्या का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलराज सिंह से जुड़ा था। बलराज, जिनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो पोस्ट कर तान्या के बारे में कई खुलासे किए हैं।

उन्होंने कहा कि तान्या पूरी तरह से बनावटी हैं और जो कुछ भी वो बिग बॉस के मंच पर दिखा रही हैं – सिर्फ एक दिखावा है। बलराज के अनुसार, तान्या ने उनके साथ भी ऐसा ही किया — पहले दोस्ती की, भरोसा जताया और जब उसका काम पूरा हो गया, तो रिश्ता तोड़ दिया।


 “तान्या को छोड़नी होगी अपनी बनावटी इमेज”

बलराज ने यह भी कहा कि तान्या कभी संतुष्ट नहीं होतीं और लोगों का सिर्फ इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने दावा किया कि असल जिंदगी में तान्या प्लास्टिक की बोतल में भी पानी पीती हैं, और 'चांदी की बोतल' वाली बातें सिर्फ कैमरे के लिए कही गई थीं।

बलराज ने चेतावनी दी कि बिग बॉस जैसे शो में बनावटी लोग ज्यादा देर तक नहीं टिकते। अगर तान्या को सच में आगे बढ़ना है, तो उन्हें अपनी झूठी इमेज से बाहर आना होगा।

 “स्पिरिचुअलिटी भी सिर्फ दिखावा है, मंदिर सिर्फ कंटेंट के लिए जाती है”

बलराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने कई चैट्स और बातचीत के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और एक इंटरव्यू में कहा कि तान्या बेहद मैनिपुलेटिव हैं — मतलब जो बात उनके मतलब की न हो, वो पल में बदल देती हैं।


उन्होंने तान्या की स्पिरिचुअल इमेज को भी फर्जी बताया और कहा कि "वो मंदिर में सिर्फ कंटेंट बनाने जाती है, उसका अध्यात्म से कोई लेना-देना नहीं।" बलराज का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।