CCTV में कैद हुआ शातिर चोर, चौक बाजार में चांदी के जेवरों से भरा पर्स उड़ाया
भोपाल में चांदी के जेवरों से भरा पर्स बदमाश , पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,

भोपाल: चौक बाजार इलाके में एक ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को चौंका दिया है। यह चोरी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जानकारी के अनुसार एक शातिर चोर ने खुद को मूक-बधिर बताकर भीख मांगी। जब दुकानदार ने उसे कुछ नहीं दिया, तो वह कुछ देर वहीं खड़ा रहा और मौके की ताक में लगा रहा। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने काउंटर पर रखा चांदी के जेवरों से भरा एक पर्स चुरा लिया और चुपचाप निकल गया। दुकान में लगे सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता हैं कि इस चोरी की वारदात को कितनी सफाई से अंजाम दिया गया है।