Bigg Boss 19: इन contestant के नाम हुए confirm, यहाँ देखिये final list
पहले से चर्चा में रहे कंटेस्टेंट्स में अशनूर कौर, संजीव खन्ना, शहबाज़ गिल, जीशान कादरी, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और जीशान अली के नाम शामिल हैं। वहीं आखिरी वक्त में कन्फर्म हुए नामों में सबसे चौंकाने वाला नाम अमाल मलिक का है, साथ ही कुनिका सदानंद भी फाइनल लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है। सीजन 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है, और इस बार का थीम है कुछ अलग, कुछ हटके – "घरवालों की सरकार"। क्यूंकि शो की शुरुआत काफी करीब आ चुकी है इस लिए कई दिनों से इस शो के कंटस्टेंट के नामो की अटकलें लग रही थी।
कई नाम तो पहले से कन्फर्म चल रहे थे और कई नाम ऐसे भी हैं जो लास्ट-लास्ट में कन्फर्म हुए और कई नाम हुए लिस्ट से डिलीट। पर बातों को बिना घूमते हुए हम आपको बिग बॉस 19 की फाइनल बातएंगे बताएँगे इसके लिए खबर को आखिरी तक ज़रूर पढ़ें।
यहाँ देखें पूरी लिस्ट:
चल रही कई अफवाहों और अटकलों के बीच अब फाइनल लिस्ट आ चुकी है जिसमें सभी कन्फर्म घरवालों के नाम शामिल हैं। BB TAK के ऑफिशियल सोशल मिडिया अकाउंट ने ये लिस्ट जारी की है। जिसके कई नाम पहले से पता थे और कई नाम ऐसे भी हैं जिन्हे देख कर शायद आप चौक जाएं।
यह भी पढ़ें- Ek Chatur Naar Teaser Review: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की धमाकेदार झलक
इन नामों की चर्चा पहले से:
बिग बॉस 19 में कई नाम ऐसे हैं जिनकी चर्चा पहले से ही हो रही थी की ये सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन कर बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे इनमें से टीवी स्टार अशनूर कौर और संजीव खन्ना का नाम पहले से सुर्ख़ियों में था.
इनके अलावा शहनाज़ कौर गिल के भाई शाहबाज़ का नाम भी कई दिनों से चर्चा में रहा है, वहीं गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के एक्टर एंड राइटर जीशान कादरी और इन्फ्लुएंसर अवेज दरबाद और नगमा मिराजकर इनके अलावा मॉडल और कई रियलिटी शो के कंटस्टेंट रह चुके बशीर अली का नाम भी कई दिनों से चर्चा में बना रहा। फाइनली अब ये अटकले ख़त्म हो चुकी हैं और ये नाम कन्फर्म हो चुके हैं।
आखिरी में कन्फर्म हुए ये नाम:
कई नाम पहले से ही फैंस के जुबान में चर्चा में थे, पर फाइनल लिस्ट में वो नाम भी शामिल हुए हैं जिनके नाम काफी चौकने वाले हैं इनमें से पहला नाम जिनके बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी थी वो है, फेमस म्यूजिक कम्पोज़र अमाल मालिक हैं, इनके अलावा एक्ट्रेस कुनिका सदानंद का नाम भी लिस्ट में शुमार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इनका नाम आखिरी दिनों में कन्फर्म किया गया है।
नहीं कन्फर्म हुए ये नाम:
कई सेलेब्रिटीज़ ऐसे भी हैं जिनके नाम की अटकलें भी काफी दिनों से चल रहीं थी पर अब ये साफ़ हो चूका है की उन सितारों की एंट्री घर में नहीं होगी, इसमें पहला नाम टीवी एक्ट्रेस शफ़क़ नाज का है, शफक के नाम की चर्चा जोरो से थी पर शफ़क़ ने खुद ही सोशल मिडिया पर आकर इस बात को कॉन्फीर्म कर दिया की वो घर का हिस्सा नहीं, होंगी वहीँ अभिषेक बजाज, हुनर हेल, सिवेट तोमर और खनक वाघनानी का नाम भी अफवाहों में था पर ये नाम भी लिस्ट में नहीं हैं।