MP News: टाइगर स्टेट में बाघ की एक और मौत, तवा नदी में मिला एसटीआर टाइगर का शव, पंजा गायब

मध्यप्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 21 अगस्त को तवा नदी के बड़चापड़ा घाट के पास बाघ का शव मिला. जिसका एक पैर कां पंजा गायब था

MP News: टाइगर स्टेट में बाघ की एक और मौत, तवा नदी में मिला एसटीआर टाइगर का शव, पंजा गायब
पब्लिक वाणी

Madhya Pradesh News: गणेश पांडे। मध्यप्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 21 अगस्त को तवा नदी के बड़चापड़ा घाट के पास बाघ का शव मिला. जिसका एक पैर कां पंजा गायब था, और शरीर में क्लच वायर धंसा हुआ हुआ था. जिससे शिकार की आशंका जताई जा रही है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है. 

घटनास्थल को लेकर मचा विवाद

बाघ का शव सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर या बफर जोन में नहीं मिला है. फिर भी STR ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अपने हाथ में ले ली है. हालांकि, तवा नदी का वह इलाका किसके अधीन आता है, इसे लेकर वन विभाग, वन विकास निगम और STR के बीच संसय है. पीसीसीएफ शुभरंजन सेन ने पुष्टि की है कि यह क्षेत्र न तो रिजर्व का हिस्सा है और न ही वन विभाग या निगम इसे स्वीकार कर रहा है.

शिकारियों की तलाश में जुटा प्रशासन 

डिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम ने बताया. कि तवा नदी के बैक वाटर में बाघ मृत अवस्था में मोटर बोट गश्ती टीम को दिखा. जिस जगह शव मिला वो वन विकास निगम का क्षेत्र है. वहां से बढ़ चापड़ा गांव नजदीक है. बाघ नदी में कहीं से बहकर आया है या शिकारियों ने उसी जगह फेंका इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा है. केस दर्ज कर लिया है.

एनटीसीए के मुताबिक आकड़ा 35 तक पहुंचा

इधर, एनटीसीए के मुताबिक, प्रदेश में साढ़े सात माह में अलग अलग कारणों से 34 बाघों ने जान गंवाई है. इनमें ज्यादातर मौतें 21 टाइगर रिजर्व के भीतर हुई हैं. वहीं, सिर्फ डेढ़ माह (एक जुलाई से 19 अगस्त) में आधा दर्जन बाघों की मौत हुई है, इनमें सबसे ज्यादा 3 पेंच टाइगर रिजर्व में हुई. सूत्रों के अनुसार, सीधी के संजय डुबरी पार्क के खरबर बीट में नर बाघ टी-43 का शव की सूचना मंगलवार को वन विभाग को मिली. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. तीन डॉक्टरों ने मंगलवार शाम को पहुंचकर बाघ का पोस्टमॉर्टम किया. फोरेंसिक जांच के लिए विसरा भेज दिया गया. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रोटोकॉल के अनुसार बाघ का अंतिम संस्कार किया गया. वहां लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कहां  कितनी  मौतें

कान्हा टाइगर रिजर्व           6
पेंच टाइगर                        7
बांधवगढ़ टाइगर                3
संजय डुबरी                      3
सतपुड़ा टाइगर                  3 
टाइगर रिजर्व से बाहर        13
(नोट - शुक्रवार को तवा नदी के बड़चापड़ा घाट में एसटीआर का शव भी इस आंकड़े में शामिल है।)