सरकारी रेस्ट हाउस में सांभर की पार्टी, एक आरोपी हिरासत में

सतना के नागौद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सांभर की दावत उड़ाए जाने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ दबिश देते हुए, पके हुए मांस के साथ एक संदेही को हिरासत में लिया है.

सरकारी रेस्ट हाउस में सांभर की पार्टी, एक आरोपी हिरासत में
google

सतना के नागौद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सांभर की दावत उड़ाए जाने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ दबिश देते हुए, पके हुए मांस के साथ एक संदेही को हिरासत में लिया है. 

डीएफओ मयंक चांदीवाल ने बताया कि सूचना पर रेस्ट हाउस के रूम नंबर 3 में जब टीम ने दबिश दी तो 4 लोग दावत का लुत्फ उठा रहे थे. टीम को देखकर 3 लोग मौके से भाग गए. जबकि दर्पण सिंह निवासी धौरहरा टीम के हत्थे चढ़ गया. मौके पर एक बर्तन में पका हुआ मांस मिला है. वन विभाग की टीम दर्पण सिंह को लेकर उसके निवास पर भी गई थी, लेकिन वहां पर सांभर के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं.

फॉरेंसिक जांच के लिए प्रिजर्व किया मांस

डीएफओ मयंक चांदीवाल ने बताया कि मौके से जब्त मांस किस जानवर का है? इसके लिए अधिकारियों के निर्देश पर मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए प्रिजर्व कर लिया है. जिस कमरे में दावत की जा रही थी, उसे सील कर दिया गया है.