वार्ड 44 में फिर अमानवीय घटना, गाय के बछड़े का कटा सिर मिला

वार्ड 44 में मूक-बधिर स्कूल के सामने गाय के बछड़े का कटा सिर मिला। लोगों ने बताया कि पहले भी जनाना बाग इलाके में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

वार्ड 44 में फिर अमानवीय घटना, गाय के बछड़े का कटा सिर मिला

वार्ड नंबर 44 में मूक-बधिर स्कूल के सामने एक गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों को शक है कि किसी निर्दयी आदमी ने बछड़े का शरीर अलग कर मांस बेच दिया और सिर यहां फेंक दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी वार्ड 44 के जनाना बाग इलाके में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले वहां पेड़ से बांधकर गोहत्या की गई थी और उस समय भी तीन-चार गायों के कटे सिर मिले थे।

लोगों का आरोप है कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद अभी तक इसको लेकर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। वार्डवासियों ने इस मामले में पुलिस से FIR दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं.