भोपाल: प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, प्रेमिका के भाई सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
भोपाल के मंडीदीप में 13 दिसंबर को हुई युवकी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की प्रेमिका के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर मर्डर किया, क्योंकि मृतक का आरोपी की बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था
भोपाल। उद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के सतलापुर में 13 दिसंबर शनिवार को संजय तोमर की हत्या की गई थी। अब इस हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी वल्वंत लोधी की बहन का मृतक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस कारण आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया।
हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई
सतलापुर पुलिस द्वारा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीओपी शीला सुराणा ने हत्याकांड का खुलासा किया। एसडीओपी ने बताया कि मृतक संजय उर्फ टिल्लू तोमर का मुख्य आरोपी रामेश्वर पुत्र वल्वंत लोधी की छोटी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इससे नाराज रामेश्वर लंबे समय से संजय से रंजिश रखता था और उसकी हत्या की योजना बना रहा था।

धारदार हथियारों और लाठियों से किए ताबड़तोड़ वार
घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है। आरोपी रामेश्वर ने अपने साथियों जय उर्फ मयूर, पवन शर्मा, गोलू उर्फ काला, चुन्नू उर्फ सोनू, सुनील ठाकुर उर्फ कल्लू और एक नाबालिग के साथ मिलकर संजय पर हमला किया। आरोपियों ने धारदार हथियारों और लाठियों से संजय पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान से मिली मदद
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। जिसके मुख्य आरोपी रामेश्वर लोधी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी तीन आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई है। एसडीओपी शीला सुराणा के अनुसार सयुक्त टीम द्वारा और पुलिस की तत्परता से मामले का सफल खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
Varsha Shrivastava 
