MP के तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी, पारा 43 डिग्री के पार

मप्र में गर्मी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को गुना, रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री के पार रहा। यहां लू भी चली। मौसम विभाग ने आज बुधवार को जबलपुर-ग्वालियर सहित 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

MP के तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी, पारा 43 डिग्री के पार

BHOPAL. मप्र में गर्मी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को गुना, रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री के पार रहा। यहां लू भी चली। मौसम विभाग ने आज बुधवार को जबलपुर-ग्वालियर सहित 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में बुधवार दोपहर 12 बजे तक बादल छाए रहे, इसके बाद धूप निकली। शिवपुरी और रतलाम में आज से स्कूलों का समय बदल दिया है। शिवपुरी के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक लगेंगे। वहीं, रतलाम में सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे।

IMD, भोपाल के मुताबिक, धार में दिन के साथ रात भी गर्म रहेगी। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का यलो अलर्ट है।

11 अप्रैल से होगी बारिश

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस), साइक्लोनिक सकुर्लेशन का भी असर है। 

इस वजह से गर्मी का असर है, लेकिन 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम बदल जाएगा। कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित 30 जिले जुड़े हैं।