विद्युत ट्रांसफार्मर में गिरी गाज, डिहिया गांव में एक हफ्ते से छाया अंधेरा

विद्युत आपूर्ति बंद होने से पेयजल समस्या के साथ भय भरी जिंदगी जी रहे हैं लोग

विद्युत ट्रांसफार्मर में गिरी गाज, डिहिया गांव में एक हफ्ते से छाया अंधेरा

राजेंद्र पयासी-मऊगंज  मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील मुख्यालय से लगा हुआ गांव डिहिया में बीते एक सप्ताह पूर्व विद्युत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया, जिसके कारण पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह से बंद पड़ी है लेकिन आज तक विभाग द्वारा जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिसके कारण आम लोगों को भरी बरसात मुसीबतों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।वैसे भी मऊगंज डिवीजन का बिजली विभाग अपने विशेष कारनामे के लिए पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान वना चुका है। जहां गरीब उपभोक्ता की सुनवाई नहीं होती। खासतौर से उनका तो कोई भी नहीं सुनता जिनके पास पूंजी एवं नेता नहीं होते। कुछ इस कदर दर्द भरा मामला जिले के नईगढ़ी जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्युत सब स्टेशन नईगढ़ी क्षेत्र के डिहिया ग्राम पंचायत में देखने को मिला। जहां के ग्राम पंचायत के दक्षिणी क्षेत्र का बीते 1 सप्ताह पूर्व तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण करीब 50 घर वाली बस्ती क्षेत्र में भरी बरसात जहां भीषण जल संकट है वही शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। बारिश के मौसम में अंधेरा होने के कारण लोग भय भरी जिंदगी जीने को मजबूर है।

समस्या का नहीं हुआ निदान-

आकाशीय बिजली गिरने के कारण जेल विद्युत ट्रांसफार्मर से निर्मित हुई विडंबना से जूझ रहे डिहिया ग्राम वासियों की माने तो स्थानीय कर्मचारियों अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत कंपनी के अधिकारियों तक गुहार लगाई गई लेकिन  जनता की समस्या का निदान अभी तक नहीं हो पाया। गौरतलब है कि आधा सैकड़ा से अधिक घरों वाली इस बस्ती के विद्युत प्रदाय हेतु एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था जिसके जलकर खराब हो जाने से जहां बारिश के दौर में जब जहरीले कीड़े शाम ढलते ही अपने आशियाने से निकलकर तफरी करने लगते हैं इस हालत में पूरे गांव में अंधेरा छाया रहने के कारण पूरी बस्ती के लोग भय भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं करीब 300 आबादी वाली बस्ती के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।भरी बरसात विद्युत समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर मऊगंज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि डिहिया गांव का जला हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर अति शीघ्र बदला जाय जिससे  बस्ती के लोग सामान्य जिंदगी गुजर बसर कर सके।