पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ

सृजन: कार्यक्रम से सामुदायिक पुलिसिंग स्थापित होने पर हिंसा पर लगेगा अंकुश- एसपी प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मरक्षा के लिए तैयार होगे स्कूली बच्चे

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ

राजेंद्र पयासी - मऊगंज 

सृजन : किशोर सशक्तिकरण सामुदायिक कार्यक्रम
 के तहत आत्म रक्षा लैंगिक सकारात्मक कार्यों एवं नेतृत्व पहल के माध्यम से किशोर एवं किशोरियों का सशक्तिकरण मानक संचालन प्रक्रिया के तहत 18 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार 2 जुलाई को कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय मऊगंज में हुआ।

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मऊगंज एवं अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज तथा समग्र जन चेतना विकास परिषद रीवा के नेतृत्व में सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण उपरांत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के द्वारा किया गया।
 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सृजन कार्यक्रम के माध्यम से मऊगंज में किशोरियों को सशक्त बनाने का बड़ा अच्छा अवसर है जहां 18 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर किशोरियों में आत्मरक्षा लैंगिक सकारात्मक सोच का विकास होगा तो वहीं सामुदायिक पुलिसिंग स्थापित होने से सामंजस्य होगा। 

इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास विभाग प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी निर्मला शर्मा ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक समग्र सशक्तिकरण कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर स्वच्छंद वातावरण स्थापित करेंगे जहां सड़क में चलते हुए हिंसा होती है वहां पर हमें उस हिंसा से बचने के उपाय मौजूद होंगे जिसमें बचाव हो सकेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार ने बच्चों को सेल्फ डिफेंस माड्यूल को बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों से जुड़कर सामुदायिक पुलिसिंग स्थापित होगी। कार्यक्रम का सफल संचालन अहिंसा वेलफेयर सोसायटी रीवा समन्वयक सुमित सिंह द्वारा किया गया।

सृजन समग्र सशक्तिकरण कार्यक्रम है-

अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज समन्वयक सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मरक्षा लैंगिक सकारात्मक कार्यों एवं नेतृत्व पल के माध्यम से किशोर और किशोरियों का सशक्तिकरण है। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश की तकनीकी सहायता से शुरू की गई एक पहल है। यह एक समग्र सशक्तिकरण कार्यक्रम है जिसे किशोर और किशोरियों को अपने समुदायों में आगे बढ़ाने और बदलाव लाने की दिशा में आत्मरक्षा आत्मविश्वास और कौशल से परिपूर्ण करने हेतु प्रारंभ किया गया है।
 इस व्यापक कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को ग्रहण करना है जो सृजन कार्यक्रम का केंद्रित रूप है। उन युवाओं या कह सकते हैं कि विशेष रूप से मुश्किल परिस्थितियों में रहने वाले किशोर किशोरियों को जो विभिन्न तरह की मुश्किल परिस्थितियों जैसे घरेलू हिंसा और सड़क आधारित शोषण एवं हिंसा का सामना कर रहे हैं साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से किशोरियों और युवाओं की क्षमता का निर्माण करना है ताकि वे अपने अंदर विभिन्न क्षमताओं जैसे स्थिति के अनुसार खुद को तैयार कर सकें। आत्मरक्षा कौशल और अपने आत्म सम्मान की भावना को विकसित कर सके।

विकास के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करेगा प्रशिक्षण-

  मऊगंज में पुलिस विभाग एवं अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज समग्र जन चेतना विकास परिषद रीवा के सहयोग से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 13 वर्ष से 19 वर्ष के स्थानीय बालिकाओं का यह प्रशिक्षण है। मऊगंज में संचालित यह 18 दिवसीय प्रशिक्षण किशोर और युवाओं के विकास के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करेगा। सृजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए मानक स्थापित किए गए हैं।  कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस थानों सेफ सिटी कार्यक्रम से जुड़ी न्याय तथा सार्वजनिक सुरक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक स्तर पर कार्य करने वाले अन्य जमीनी स्तर के नागरिक समाज संगठनों के बीच विकसित तालमेल स्थापित कर एक सुनहरे भविष्य की आधारशिला रखी जायेगी। कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित कर  किशोरी बच्चियों को सेल्फ हेल्प , सेल्फ डिफेंस  माड्यूल में जोड़कर उन्हें सशक्त बनाते हुए  लैंगिक क्षमता प्राप्त करने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने एवं अपने जीवन के बारे में सही निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। यह पहल एक सार्थक रूप में युवाओं को गढ़ने का अवसर देगी। गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार मास्टर ट्रेनर सुनीता चौरसिया द्वारा बच्चों को 18 दिवस में सेल्फ डिफेंस माड्यूल अनुसार जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 शुभारंभ कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से एसडीओपी सची पाठक,  प्राचार्य उमाशंकर सोनी, सतानंद मिश्र, डॉ नागेन्द्र प्रसाद मिश्र, अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज टीम ज्ञानेंद्र धर द्विवेदी, आशीष कुमार शुक्ला,  पर्यवेक्षक शांति पटेल, एफएलसी बैंक रामरतन मिश्रा,  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मऊगंज से  बीके खुशबू बहन, बीके रूपा बहन, विद्यालय स्टाप, महिला बाल विकास विभाग मऊगंज के पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद रहे हैं।