दिल्ली- NCR में घने कोहरे की मार: 40 फ्लाइट रद, 200 से अधिक डिले, ट्रेन सेवा भी प्रभावित

दिल्ली- NCR में घने कोहरे की मार का असर सड़क से आसमान तक देखने को मिल रहा है. सर्दी की पहली बड़ी कोहरे की चादर ने सोमवार सुबह दिल्ली- एनसीआर को पूरी तरह ढक दिया. घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं, ट्रेनों के पहिए रुक गए हैं और विमानों को भी उड़ान भरने में परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण 90 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

दिल्ली- NCR में घने कोहरे की मार: 40 फ्लाइट रद, 200 से अधिक डिले, ट्रेन सेवा भी प्रभावित

दिल्ली- NCR में घने कोहरे की मार का असर सड़क से आसमान तक देखने को मिल रहा है. सर्दी की पहली बड़ी कोहरे की चादर ने सोमवार सुबह दिल्ली- एनसीआर को पूरी तरह ढक दिया. घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं, ट्रेनों के पहिए रुक गए हैं और विमानों को भी उड़ान भरने में परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण 90 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

विजिबिलिटी कुछ जगहों पर शून्य से 50 मीटर तक गिर गई, जिससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. एयरपोर्ट पर कैट-III लो विजिबिलिटी प्रक्रियाएं लागू की गईं, लेकिन फिर भी कई उड़ानें देरी से चलीं. वहीं कुछ कैंसिल हुईं या डायवर्ट कर दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह से अब तक दिल्ली एयरपोर्ट पर 200 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जिनमें करीब 40 उड़ानें रद की गईं और चार को जयपुर जैसे अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है।

इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने 16 और 17 दिसंबर को भी 'शैलो फॉग' की संभावना जताई गई है. वहीं, कोहरे के कारण ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। सोमवार सुबह कोहरे के चलते दिल्ली से आने और जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.