Share Market Update: सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान में
शेयर बाजार 15 दिसंबर को गिरावट के साथ खुला, जहां सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 84,900 और निफ्टी 100 अंक गिरकर 25,950 पर कारोबार कर रहा है।
15 दिसंबर, सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 84,900 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है और यह 25,950 पर कारोबार कर रहा है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर गिरावट में हैं, जबकि निफ्टी के 50 में से 39 शेयर गिरावट की मार झेल रहे हैं। आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी नुकसान में हैं।

12 दिसंबर, बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

शुक्रवार, 12 दिसंबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 85,267 पर, जबकि निफ्टी 148 अंकों की बढ़त के साथ 26,046 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर प्रॉफिट में रहे, वहीं निफ्टी के भी 50 में से 36 शेयर तेज़ी में रहे। NSE के मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी के शेयर बढ़त में रहे...पूरी खबर पढ़ें

