मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का UP दौरा, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार, 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वे वाराणसी और जौनपुर में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनसमुदाय से भी संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का UP दौरा, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार, 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वे वाराणसी और जौनपुर में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनसमुदाय से भी संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री का दौरा धार्मिक आस्था और सामाजिक संवेदनशीलता का संयोग है। वे वाराणसी के बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से प्रदेश और देश की उन्नति के लिए आशीर्वाद लेंगे।

सीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल

सुबह 10:30 बजे

सीएम बाबा विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी पहुंचेंगे और दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे।

सुबह 11:15 बजे

वे लेडुपुर के कृपा मेमोरियल में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दोपहर 12:05 बजे

वहां से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 12:30 बजे

मुख्यमंत्री जौनपुर जिले के ग्राम भकुरा उत्तर का पुरवा पहुंचेंगे।

यहां वे स्थानीय सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

दोपहर 1:30 बजे

जौनपुर से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोपहर 2:45 बजे

वो वाराणसी एयरपोर्ट से भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन के बाद आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।