धुरंधर की Netflix पर धमाकेदार एंट्री, OTT डील ने बनाया नया रिकॉर्ड!
Box office पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने OTT दुनिया में भी बड़ा धमाका कर दिया है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर इस स्पाई थ्रिलर को Netflix ने रेकॉर्ड तोड़ रकम में खरीद लिया है.
Box office पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने OTT दुनिया में भी बड़ा धमाका कर दिया है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर इस स्पाई थ्रिलर को Netflix ने रेकॉर्ड तोड़ रकम में खरीद लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Netflix ने धुरंधर के दोनों पार्ट्स के डिजिटल राइट्स के लिए करीब ₹130 करोड़ का भारी-भरकम सौदा किया है. यानी हर पार्ट लगभग ₹65 करोड़ में बिका है. जो आज के समय में, जब OTT की कीमतें लगातार गिर रही हैं, एक बहुत बड़ी डील मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Netflix की यह डील रणवीर सिंह के करियर के लिए भी बेहद खास है. दोनों पार्ट्स के हिसाब से देखें तो यह रणवीर का अब तक का सबसे बड़ा OTT डील है.
बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन
5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर ने पहले ही वीकेंड में इंडिया में 103 करोड़ की कमाई कर ली. सोमवार को पहले वीकडे होने के बावजूद फिल्म की ऑक्यूपेंसी ने साफ दिखा दिया कि दर्शकों की दिलचस्पी अभी भी बहुत ज्यादा है. एक दमदार कहानी, बड़े स्टार्स और शानदार एक्शन की वजह से फिल्म थिएटर्स में मजबूत पकड़ बनाए हुए है.
कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ अजय सन्याल (आर. माधवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान में सक्रिय एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक सीक्रेट मिशन चलाते हैं जो पाकिस्तान में छिपे एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को पकड़ने और तबाह करने के लिए एक गुप्त ऑपरेशन चलाते हैं. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स ने कहानी को और भी लेयर्ड और एंगेजिंग बनाया है.
सीक्वल की तैयारी. फिल्म के धमाकेदार रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने पहले ही धुरंधर 2 का अनाउंसमेंट कर दिया है, जो 19 मार्च 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, धुरंधर का पहला पार्ट 30 जनवरी 2026 से Netflix पर स्ट्रीम होगा.
shivendra 
