मां बनने वाली हैं Parineeti Chopra! कपल ने पोस्ट के जरिए सुनाई खुशखबरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शादी के कुछ साल बाद अब अपने पेरेंटहुड के सफर की शुरुआत का ऐलान कर दिया है।
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की जोड़ी जब से बनी है, तब से ही ये कपल हमेशा चर्चाओं में रहता है। दोनों ने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लिए थे। कपल अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट शेयर करते रहे हैं, वहीं कई इंटरव्यू में भी साथ दिखते हैं.

अब, शादी के कुछ साल बाद, दोनों ने अपने पेरेंटहुड के सफर की शुरुआत का ऐलान किया है। यह खबर उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास है, क्योंकि परिणीति और राघव की कहानी अब एक नए चैप्टर की तरफ बढ़ रही है — परिणीति और राघव ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट से इस बात का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने एक छोटे से केक की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- "Our little universe … on its way.... Blessed beyond measure"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-बॉबी डार्लिंग का कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप
#ParineetiChopra and #RaghavChadha announce pregnancy, congratulations to the couple ????????#pinkvilla pic.twitter.com/Oh9iSNzpCT
— Pinkvilla (@pinkvilla) August 25, 2025
Saba Rasool 
